वाराणसी : शपथ ग्रहण से पहले नमो के ‘राजतिलक’ का जश्न शुरू
नरेंद्र दामोदर दास मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस मौके पर उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ‘नमो राजतिलक’ का जश्न मनने लगा है।
नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने का जश्प काशी के मंदिरों से लेकर गंगाघाट तक सुबह से ही दिखने लगा है। कहीं लड्डू बांटे जा रहें हैं तो कहीं नरेंद्र मोदी की तस्वीर पर तिलक लगाकर उनके राजतिलक का जश्न मनाया जा रहा है।
मोदी के पीएम के रूप में दोबारा शपथ लेने से पहले ही बनारस में उत्सव का रस गलियों से लेकर घाटों तक पर बहने लगा है।
काशी में जगह-जगह नरेंद्र मोदी के साथ-साथ नमो-नमो के होर्डिंग लगे हैं। बच्चे से लेकर महिलाएं तक मोदी के पोस्टर पर तिलक लगाकर जश्न मना रहीं है। महिलाओं का कहना है कि यह वाराणसी ही नहीं पूरे देश के लिए जश्न का दिन है।
बीएचयू परिसर स्थित विश्वनाथ मंदिर में मॉर्निंग क्लब की तरफ से गुरुवार सुबह छह बजे से लड्डू बांटे जा रहें हैं। मॉर्निंग क्लब बीएचयू के अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल के साथ रामजीवन सर्राफ सहित तमाम लोग देश-दुनिया से बीएचयू विश्वनाथ मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ छात्रों को लड्डू का वितरण करते रहे।
अहिल्याबाई घाट पर भी सुबह से ही बटुकों और कर्मकांड विद्वानों ने मां गांगा का दुग्धाभिषेक करने के बाद घाट किनारे मौजूद गौरी केदारेश्वर मंदिर के पास नरेंद्र मोदी के कटआउट पर तिलक लगाकर आशीर्वाद लेने के साथ जश्न मनाया।
विद्वानों का कहना है कि मोदी के राज्याभिषेक से पहले पूजा कर उन्हें यह आशीष दिया गया है कि वह अच्छे तरीके से देश को चला सकें और भारत को आगे बढ़ाएं।
यह भी पढ़ें: सस्पेंस : पीएम मोदी की नई सरकार का हिस्सा होंगे अमित शाह!
यह भी पढ़ें: शपथ ग्रहण से पहले नई टीम से मिलेंगे पीएम मोदी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)