Varanasi : वर्ष 2024 तक प्रदेश के सभी घरों को मिलेगा शुद्ध जल

जलशक्ति मंत्री ने परमपुर गांव में किया हर घर नल योजना का शुभारम्भ

0

उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने रविवार को वाराणसी के आराजी लाईन विकास खंड के ग्राम पंचायत परमपुर में हर घर नल योजना का शुभारम्भ किया. इसके बाद उन्होंने प्रशिक्षित महिलाओं और कर्मचारियों से संवाद किया.

Also Read : Antoinette Latouf: मशहूर पत्रकार को महंगा पड़ा विवादित पोस्ट, धोया नौकरी से हाथ

इस मौके पर बताया गया कि योजना के तहत गांव के हर घर में नल पहुंचाई गई है. पाइप लाइन की मरम्मत करनेवाले और पंप संचालन करनेवाले कर्मचारियों से संवाद कर उन्होंने योजना का हाल जाना. साथ ही उन्होंने वहीं बैठकर ग्रामीणों के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात का 109 वां संस्करण सुना.

278 परिवार हो चुके हैं लाभान्वित, 568 परिवार बाकी

जलशक्ति मंत्री ने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से कहाकि देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने लिए नहीं गरीबों के उत्थान के लिए जीते हैं. प्रधानमंत्री का सपना था कि हर घर जल नल योजना के तहत सभी घरों तक नल की टोटी पहुंचे. गरीबों तक शुद्ध जल पहुंच सके, जिससे वह स्वस्थ रहें. आज वह सपना साकार हो रहा है. उन्होंने कहाकि वर्ष 2024 तक उत्तर प्रदेश के प्रत्येक घरों में योजना के तहत नल की टोटी पहुंच जायेगी. इस दौरान अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण राजीव कुमार ने बताया कि गांव में 568 परिवारों को लाभान्वित किया जाना है. इनमें 278 परिवारों को योजना का लाभ मिल चुका है. बाकी लोगों के घरों तक पाइपलाइन बिछाने का काम किया जा रहा है. लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाए जा रहे सड़क से समस्या हो रही है. विभाग द्वारा पुलिया डालने के उपरांत बचे हुए परिवार को इस योजना से जोड़ दिया जायेगा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More