VARANASI: किशोरी के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर चक्काजाम, प्रदर्शन
10 दिन पहले बनारस स्टेशन पर आई लखनऊ वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस में मिला था शव
VARANASI: वाराणसी के बनारस स्टेशन पर लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस में 21 फरवरी को बोरे में 17 वर्षीय मोनिका पाल का शव मिलने का मामला तूल पकड़ने लगा है. एक सप्ताह से अधिक दिन बीतने के बाद भी इस मामले में अब तक हत्यारों की की गिरफ्तारी नहीं होने से क्षुब्ध परिजन व पाल समाज के लोगों का गुस्सा सड़क पर आ गया. इसको लेकर बुधवार को सैकड़ों की संख्या में राष्ट्रीय धनगर महासभा के बैनर तले ग्रामीण परिजनों संग जिला मुख्यालय पहुंचे और चक्काजाम कर धरने पर बैठ गये. उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी और कपसेठी थाना के प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
पुलिस पर उठाए सवाल
जिला मुख्यालय पहुंचे आक्रोशित लोगों की जानकारी मिलते ही कचहरी चौकी प्रभारी सौरभ पांडेय ने उन्हे रोका. एसीपी कैंट और प्रभारी निरीक्षक कैंट ने भी पहुंचकर समझाने की कोशिश की. परिजन लगातार कपसेठी पुलिस पर हीला-हवाली का आरोप लगाते हुएनारेबाजी कर रहे थे. एसीपी ने किसी तरह आक्रोशित जनता को समझाया. पुलिस कमिश्नर कोसंबोधित ज्ञापन संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी धनगर ने सौंपा.
6 मार्च से करेंगे अनिश्चितकालीन धरना
मोनिका पाल के हत्यारों की गिरफ्तारी न होने से नाराज संगठन के लोगों औरपरिजनों ने कपसेठी पुलिस पर जानबूझकर हत्यारों की गिरफ्तारी न करने का आरोप लगाया.पुलिस किशोरी की साइकिल का भी पता नहीं लगा सकी. संस्था के लोगों ने अल्टीमेटमदिया है कि यदि एक सप्ताह के अन्दर मोनिकापाल के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं की गई और थाना प्रभारी कपसेठी को निलंबित नहींकिया गया तो 6 मार्च से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जायेगा. इसके अलावामोनिका पाल के परिजनो को कम से कम 20 लाख रूपये की अर्थिक मदद की मांग की गयी.
Also Read: Azamgarh Airport से इस दिन शुरू होगी उड़ानें, तैयारियां पूरी…
पुलिस कमिश्नर से मिला प्रतिनिधिमंडल
बाद में सगठन के लोगों ने इस संबंध में पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन से मुलाकातकी. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस मामले में विवेचना की जा रही है. एसओजी, स्थानीय पुलिस व क्षेत्रके पुलिस अधिकारियों की टीम को लगाया गया है. जल्द ही आरोपित पुलिस की गिरफ्त मेंहोंगे. आपको बता दें कि कपसेठी थाना क्षेत्र के भिटकुरी गांव की किशोरी शव मिलने केएक दिन पूर्व घर से सहेली के यहां जाने की बात कहकर साइकिल से निकली थी. इसके बाद घरनहीं लौटी. इस बीच 21 फरवरी की रात बनारस स्टेशन परलखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस के जनरल कोच में बोरे में किशोरी का शव मिला था. किशोरी केहाथ पैर नायलोन की रस्सी से बंधे थे. मशक्कत के बाद उसकी शिनाख्त संभव हो सकी थी.खास बात यह रही कि दम घुटने से उसकी मौत हुई थी और वह गर्भवती भी थी.