Varanasi : 45 वर्षों बाद डीसीएफ पर भाजपा का कब्जा,अलगू बने चेयरमैन

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश सिंह अलगू बने चेयरमैन

0

वाराणसी में जिला सहकारी फेडरेशन लिमिटेड (डीसीएफ) के चेयरमैन पद पर भाजपा ने पूरे 45 वर्ष के बाद जीत दर्ज कर ली. गुरूवार को भाजपा प्रत्याशी राकेश सिंह ‘अलगू‘ को नामांकन के बाद निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया. राकेश सिंह अलगू भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रहे. उनका चेयरमैन बनना पहले ही लगभग तय हो गया था.

Also Read : Bahubali MLA विजय मिश्र की 11.07 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क

नदेसर स्थित कोऑपरेटिव बिल्डिंग में स्थित डीसीएफ कार्यालय के बाहर सुबह 10.30 से ही गहमागहमी रही. नामांकन के बाद निर्धारित समय में किसी अन्य ने पर्चा दाखिल नहीं किया. इसके बाद निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया. जीत के बाद अलगू सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश के मंत्री रविन्द्र जायसवाल, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, एमएलसी और भाजपा के जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा का आभार जताया. जीत के बाद अलगू सिंह ने कहा कि भाजपा के सहयोग से 45 वर्षों बाद विजय हासिल हुई है. सभापति बनने के बाद अलगू सिंह ने बोर्ड की बैठक की. कहा कि सहकारिता को गुजरात मॉडल की तरह बनाया जाएगा और सभी बोर्ड सदस्यों के हितों की रक्षा की जाएगी.

लम्बे समय से था एक ही परिवार का कब्जा

गौरतलब है कि 45 वर्ष बाद बीते 24 जनवरी को जिला सहकारी संघ से जुड़ी 89 समितियों का चुनाव कराया गया था. इस समिति के चुनाव के बाद से ही जिला सहकारी संघ के चुनाव की तैयारी शुरू हो गई थी. इसके साथ ही जिला सहकारी संघ पर 45 वर्ष से कब्जा जमाए एक ही परिवार के वर्चस्व को भी खत्म करने की तैयारी थी. सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर के करीबी माने जाने वाले भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक राकेश सिंह अलगू लंबे समय से जिला सरकारी के नए समिति व गठन करने की तैयारी में जुटे थे. एक ही परिवार के सदस्यों वाली कई समितियों को समाप्त कर कई समितियों को जिला सहकारी संघ द्वारा खत्म कराया गया. जिला सहकारी संघ पर पिछले 40 वर्षों से ज्यादा समय से लक्ष्मी नारायण राय परिवार का कब्जा था. 80 के दशक में पहली बार लक्ष्मी नारायण राय डीसीएफ के अध्यक्ष बने थे. इसके बाद उनके परिवार का ही कब्जा रहा.

नामांकन में यह रहे शामिल

नामांकन में पिंडरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, पूर्व एमएलसी चेतनारायण सिंह, भाजपा चुनाव प्रभारी अरूण सिंह, आरपी कुशवाहा, सोमनाथ विश्वकर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुजीत सिंह ‘डाक्टर’, शैलेंद्र श्रीवास्तव मुन्ना, अरविंद सिंह, कमलेश झा, पार्षद राजेंद्र यादव, सिद्धनाथ शर्मा, सुशील गुप्ता, अरविंद जायसवाल, सुमित जायसवाल, जे एन रघुवंशी, अजीत सिंह, दिनेश यादव आदि रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More