Varanasi : पीएम मोदी के आने से पहले कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह, ढोल-नगाड़े बजाकर जताई खुशी…
Varanasi : पीएम मोदी आज दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी अभी कुछ ही देर में पहुंचने वाले है, जिसके लिए बीते कई दिनों से तैयारियां चल रही थी. आज जब वो घड़ी जैसे जैसे नजदीक आ रही है, वैसे – वैसे भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह और उमंग बढती नजर आ रही है. इसके लिए वाराणसी में कई स्थानों पर भाजपा कार्य़कर्ता ढोल – नगाड़ो, फूल – मालाओं के साथ पीएम मोदी के स्वागत में तैयार है.
आपको बता दें कि , अपने साढे नौ साल के कार्यकाल में पीएम मोदी का यह 43 वां दौरा होने वाला है, इस मौके पर पीएम मोदी काशी और पूर्वांचल के लिए 19 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओ का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा वह स्वर्वेद मंदिर का शुभारंभ करने के साथ ही काशी तमिल संगमम के दूसरे संस्करण का उद्घाटन भी करेंगे. इस दौरान उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी उपस्थित रहने वाली है. आज दोपहर पीएम मोदी वाराणसी पहुंचेगे, इसके बाद वे बनारस में 26 घंटे गुजारने वाले है.
पीएम मोदी के आगमन पर कार्यकर्ताओ में उत्साह
तीन राज्यों में भारी जीत दर्ज करने के बाद यह पहला मौका है जब पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में पहुंचने वाले है, ऐसे में भाजपा कार्यकर्ता में जोश और उमंग देखते ही बन रही है. पीएम मोदी के आगमन से पहले बनारस के कटिंग मैदान में भाजपा की महिला और पुरूष कार्यकर्ता ढोल – नगाड़ो, फूल – मालाओं के साथ पीएम मोदी के स्वागत में तैयार है. ऐसे में बनारस में जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है. इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओ के साथ – साथ वाराणसी भाजपा के कई सारे दिग्गज नेता भी पहुंचे है. जिनमें वाराणसी मेयर अशोक तिवारी, भाजपा के वरिष्ठ नेता धर्मेद्र सिंह, मंत्री रविन्द्र जा यसवाल , विधायक नीलकंठ तिवारी, अतुल पांडेय समेत कई नेता उपस्थित है.
भाजपा कार्यकर्ता ऐसे करेंगे पीएम का स्वागत
इसलिए भाजपा उनके स्वागत का पूरा प्लान तैयार करके उनका ग्रैंड वेलकम करने की तैयारी में है. एक अघोषित रोड शो की शक्ल में पीएम मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट से सड़क मार्ग के जरिए नदेसर स्थित छोटा कटिंग मैदान पहुंचेंगे. इस दौरान पूरे रास्ते उनके ऊपर पुष्प वर्षा करने के लिए सड़क के दोनों छोर पर भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. लगभग तीन दर्जन से ज्यादा स्वागत द्वार बनाकर पीएम मोदी का स्वागत किया जाएगा.
पीएम आगमन पर वाराणसी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
पीएम मोदी के दौरे की सुरक्षा का जिम्मा एडीजी सुरक्षा रघुबीर लाल को दिया गया है, इसके लिए कुल 26 आईपीएस अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. SPGI अफसरों ने ब्रैका गेस्ट हाउस और पीएण के जनसभा स्थल सहित सभी कार्यक्रम स्थलों की निगरानी में रखें गए है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर एक डीआईजी, 22 आईपीएस और डीआईजी जोन बाहर से आए है.
इसके अलावा, सुरक्षा व्यवस्था के लिए 10 कंपनी पीएसी और पांच कंपनी सीएपीएफ के जवान, 58 एडिशनल एसपी, 60 इंस्पेक्टर, 497 सब इंस्पेक्टर, 2200 कांस्टेबल-हेड कांस्टेबल, 250 होमगार्ड तैनात रहेंगे. कार्यक्रमस्थल पर सीसीटीवी लगाए गए है. आतंकवाद निरोधक दस्ते के कमांडो, डॉग स्क्वॉड साथ ही अग्निशमन कर्मी तैनात रहेंगे. PM की आवाजाही से जुड़े मार्गों और कार्यक्रम स्थलों के निकट रूफ टॉप फोर्स लगाए जाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी के नोमो घाट पर उपस्थित रहने के दौरान राजघाट पर मालवीय पुल पर वाहन नहीं गुजरेंगे और सुरक्षा बल तैनात रहेंगे.