Varanasi: बाबा विश्वनाथ के गौने का होगा सजीव प्रसारण, देख सकेंगे देश विदेश के लोग
Varanasi: भगवान शिव की नगरी कही जाने वाली काशी में जब महादेव माता पार्वती का गौना करा कर श्री कशी विश्वनाथ के आंगन में लेकर आएंगे तो यहां पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम हर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर देगा. इस पूरे कार्यक्रम के सजीव प्रसारण की व्यवस्था योगी सरकार ने कर रखी है जिससे देश-विदेश के श्रद्धालु अपने आराध्य के आयोजन को देख सकेंगे. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने सोशल मीडिया के माध्यम से इसके सजीव प्रसारण करने का प्रबंध किया है जिसकी वजह से इस बार पूरा विश्व बाबा का गौना देख सकेगा. बता दें कि हर बार रंगभरी एकादसी के मौके पर माता पार्वती के गौने का कार्यक्रम पारम्परिक व्यवस्थ के तहत सनातन धर्म के रीति रिवाजों के अनुसार किया जाता है.
रंगभरी एकादशी के दिन से ही बनारस में होती हैं होली की शुरूवात
रंगभरी एकादशी पर माता पार्वती के गौने का कार्यक्रम सनातम धर्म की परंपरा के अनुसार किया जाता है. इस बार बुधवार को दिन पड़ी फाल्गुन शुक्ल एकादशी पर काशी में रंगभरी एकादशी मनाई जाएगी. काशीवासी इस दिन बाबा विश्वनाथ को गुलाल अर्पित करके होली खेलने की अनुमति मांगेंगे जिससे काशी में होली की शुरुआत होगी.
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास करेगा सजीव प्रसारण
महाशिवरात्रि पर महादेव की शादी के बाद बाबा के गौने के मौके पर होने वाले कार्यक्रम का श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास लाइव करने जा रहा है. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि रंगभरी एकादशी पर माता गौरा को बाबा गौना कराके अपने आंगन में लाएंगे.
Also Read: Varanasi Holi 2024: काशी में रंगों, अबीर, गुलाल और पिचकारियों से सज गए बाजार
विश्वनाथ धाम में गूंजेगी शहनाई
मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि माता के स्वागत के लिए धाम में शहनाई गूंजेगी. इसके साथ ही शास्त्रीय, उपशास्त्रीय संगीत के साथ भजन गायन भी होगा. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कार्यक्रम का लाइव प्रसारण करेगा. आप विश्व में कहीं भी हों, बाबा के गौने के मौके पर विश्वनाथ के आंगन से सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ सकते हैं. दोपहर तीन बजे से शुरू होकर शयन आरती के पूर्व तक भक्त संगीत की सरिता में गोते लगाएंगे.
Written by – Tanisha Srivastava