वाराणसी: शहर के कैण्ट थाना क्षेत्र के टकटकपुर अनौला के कुबेर नगर कॉलोनी निवासी ऑटो चालक रामबालक सोनकर उम्र 45 वर्ष का शव गैस गोदाम के समीप हड़कंप मचा गया है. हड़कंप मचने की वजह यह थी कि ऑटो में ऑटो चालक का शव मिला है. इतना ही नहीं मृतक के गले में गमछा बंधा हुआ था. पिता की हत्या की आशंका पर बेटे आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है.
CC TV फुटेज निकाल रही पुलिस-
आपको बता दें कि गैस गोदाम के समीप ऑटो चालक के शव मिलने के बाद पुलिस आस-पास लगे CCTV कमरों से फुटेज निकालने की कोशिश कर रही है. कैंट इंस्पेक्टर अजय राज वर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी. उन्होंने बताय कि पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.
ऑटो में शव मिलने से परिवार में कोहराम-
मृतक के बेटे राजन ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि कुबेर नगर कॉलोनी निवासी पिता राम बालक सोनकर किराए पर लेकर ऑटो चलाते थे. पिता शनिवार की सुबह आठ बजे ऑटो लेकर घर से निकले थे. रात लगभग नौ बजे जब वह अपने काम से वापस घर आ रहा था. तब गैस गोदाम के समीप उसे पिता की ऑटो खड़ी दिखी. वह पर्दे को हटाकर देखा तो पिता अचेत हाल में थे. गले में गमछा बंधा हुआ था. उन्हें लेकर डीडीयू जिला अस्पताल ले गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
UP MLC Election: मॉक वोटिंग के लिए लखनऊ बुलाए गए BJP के सभी विधायक
परिवार ने जताई हत्या की आशंका-
पिता का शव मिलने के बाद पता और परिवार के लोगों ने पिता की हत्या की आशंका जाहिर की है.पुत्र ने आरोप लगाया कि किसी ने उसके पिता की हत्या की है. कैंट पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है. हालांकि अभी कुछ स्पष्ट नहीं हो सका है. मौके पर फैरेंसिक टीम आकर जांच में जुटी है. मृतक के परिवार में पत्नी माया देवी और एक लड़का और दो बेटियां है.