वाराणसी: सिगरेट का पैसा मांगना दुकानदार को पड़ा भारी, चली गोली
रोहनिया थाना क्षेत्र के चितईपुर चुनार रोड पर अमरा चौराहे के समीप बीयर की दुकान के पास तीन सिगरेट का पैसा मांगने पर बदमाशों ने दुकानदार पर गोली चला दी.
रोहनिया थाना क्षेत्र के चितईपुर चुनार रोड पर अमरा चौराहे के समीप बीयर की दुकान के पास तीन सिगरेट का पैसा मांगने पर बदमाशों ने दुकानदार पर गोली चला दी. जानकारी के अनुसार रोहनिया थाना क्षेत्र के चितईपुर चुना रोड पर अमरा बियर की दुकान के पास एक चाय-पान और नमकीन की दुकान है. इसे अमन राजभर और प्रदीप उर्फ कल्लू राजभर ने खोला है.
बताया गया कि रात लगभग नौ बजे एक बुलेट से तीन लोग दुकान पर आए और बीयर की दुकान से बीयर खरीदकर चाय पान की दुकान पर पहुंचे. यहां उन्होंने बीयर पी और दुकानदार से तीन सिगरेट बड़ा गोल्ड फ्लैक मांगकर पीने लगे. सिगरेट पीने के बाद बुलेट सवार तीनों लोग जाने लगे. जब दुकानदार ने उनसे सिगरेट का पैसा मांगा तो वे गाली गलौज करने लगे.
भीड़ ने दुकानदार को बचाया
वाद-विवाद के दौरान तीनों गाड़ी से उतरकर दुकानदार को पीटने लगे. इतने में वहां काफी लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. मामला समझ में आने पर दुकानदार के साथ देते हुए लोगों ने उन तीनों को जमकर पीट दिया. किसी तरह वे तीनों वहां से भाग गए. भागने के दौरान उनके चप्पल भी वहीं छूट गए.
Also Read- Varanasi: सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी सराहनीय, बुलडोजर संस्कृति न्यायसंगत नहींः अजय राय
घटना के लगभग आधे घंटे बाद फिर से दो लोग बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये और दुकानदार से पूछे कि हमारा चप्पल कहां है. साथ ही दुकानदार को गाली गलौज देते हुए उसपर फायर कर दिए. संजोग से दुकानदार एक किनारे हो गया जिसके चलते गोली उसे नहीं लगी. इस बीच लोगों को जमा होता देख बुलेट सवार चितईपुर की तरफ भाग गए.
दुकानदार की मां ने बताई आपबीती
घटना के समय दुकानदार अमन और प्रदीप की मां इंद्रावती देवी वहीं दुकान पर मौजूद थीं. उन्होंने बताया कि मेरे लड़कों ने जब 20-20 रुपए वाली तीन सिगरेट का पैसा मांगा तो बुलेट सवार लोग गाली गलौज करने लगे. बाद में फिर आकर हमारे लड़के को निशाना बनाकर गोली चलाई. संजोय रहा कि मेरा बेटा बच गया उसके बाद भागते समय भी बदमाशों ने एक और फायर किया.
Also Read- वाराणसी के सहायक अध्यापक कमलेश कुमार पांडेय समेत 41 शिक्षकों को योगी देंगे पुरस्कार
सीसी टीवी कैमरे के जरिए आरोपियों की खोज
घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी रोहनिया सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची और मुआयना किया. इस दौरान एक खोखा भी दुकान के पास से बरामद हुआ.
बीयर की दुकान पर लगे सीसी टीवी कैमरे तथा दुकानदार द्वारा बताये गए हुलिया के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की गई.