वाराणसी: सिगरेट का पैसा मांगना दुकानदार को पड़ा भारी, चली गोली

रोहनिया थाना क्षेत्र के चितईपुर चुनार रोड पर अमरा चौराहे के समीप बीयर की दुकान के पास तीन सिगरेट का पैसा मांगने पर बदमाशों ने दुकानदार पर गोली चला दी.

0

रोहनिया थाना क्षेत्र के चितईपुर चुनार रोड पर अमरा चौराहे के समीप बीयर की दुकान के पास तीन सिगरेट का पैसा मांगने पर बदमाशों ने दुकानदार पर गोली चला दी. जानकारी के अनुसार रोहनिया थाना क्षेत्र के चितईपुर चुना रोड पर अमरा बियर की दुकान के पास एक चाय-पान और नमकीन की दुकान है. इसे अमन राजभर और प्रदीप उर्फ कल्लू राजभर ने खोला है.

बताया गया कि रात लगभग नौ बजे एक बुलेट से तीन लोग दुकान पर आए और बीयर की दुकान से बीयर खरीदकर चाय पान की दुकान पर पहुंचे. यहां उन्होंने बीयर पी और दुकानदार से तीन सिगरेट बड़ा गोल्ड फ्लैक मांगकर पीने लगे. सिगरेट पीने के बाद बुलेट सवार तीनों लोग जाने लगे. जब दुकानदार ने उनसे सिगरेट का पैसा मांगा तो वे गाली गलौज करने लगे.

भीड़ ने दुकानदार को बचाया

वाद-विवाद के दौरान तीनों गाड़ी से उतरकर दुकानदार को पीटने लगे. इतने में वहां काफी लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. मामला समझ में आने पर दुकानदार के साथ देते हुए लोगों ने उन तीनों को जमकर पीट दिया. किसी तरह वे तीनों वहां से भाग गए. भागने के दौरान उनके चप्पल भी वहीं छूट गए.

कानपुर में BJP पार्षद ने ली सिगरेट,बुजुर्ग दुकानदार ने पैसे मांगे,कर दी थप्पड़ों की बारिश - Janwarta : Breaking News, Hindi News, Latest News in Hindi, Online Hindi News Paper ...

Also Read- Varanasi: सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी सराहनीय, बुलडोजर संस्कृति न्यायसंगत नहींः अजय राय

घटना के लगभग आधे घंटे बाद फिर से दो लोग बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये और दुकानदार से पूछे कि हमारा चप्पल कहां है. साथ ही दुकानदार को गाली गलौज देते हुए उसपर फायर कर दिए. संजोग से दुकानदार एक किनारे हो गया जिसके चलते गोली उसे नहीं लगी. इस बीच लोगों को जमा होता देख बुलेट सवार चितईपुर की तरफ भाग गए.

Mahendragarh News: कनीना में ज्वेलर्स की दुकान पर चली गोली, बाल-बाल बचा दुकानदार - Bullet fired at jewelers shop in Kanina

दुकानदार की मां ने बताई आपबीती

घटना के समय दुकानदार अमन और प्रदीप की मां इंद्रावती देवी वहीं दुकान पर मौजूद थीं. उन्होंने बताया कि मेरे लड़कों ने जब 20-20 रुपए वाली तीन सिगरेट का पैसा मांगा तो बुलेट सवार लोग गाली गलौज करने लगे. बाद में फिर आकर हमारे लड़के को निशाना बनाकर गोली चलाई. संजोय रहा कि मेरा बेटा बच गया उसके बाद भागते समय भी बदमाशों ने एक और फायर किया.

History sheeter spreads terror by firing on Varanasi highway Banaras, Varanasi, Kashi, shot on demand for cigarette money; Villagers chased away with sticks, identified from CCTV footage | वाराणसी हाईवे पर हिस्ट्रीशीटर

Also Read- वाराणसी के सहायक अध्यापक कमलेश कुमार पांडेय समेत 41 शिक्षकों को योगी देंगे पुरस्कार

सीसी टीवी कैमरे के जरिए आरोपियों की खोज

घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी रोहनिया सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची और मुआयना किया. इस दौरान एक खोखा भी दुकान के पास से बरामद हुआ.

History Sheeter Fired On Shopkeeper In Varanasi Angry Asked Money For Cigarettes - Amar Ujala Hindi News Live - Up News:हिस्ट्रीशीटर ने दुकानदार के ऊपर की फायरिंग, सिगरेट का पैसा मांगने पर

बीयर की दुकान पर लगे सीसी टीवी कैमरे तथा दुकानदार द्वारा बताये गए हुलिया के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की गई.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More