वाराणसीः दुर्गा मंदिर में आंध्र प्रदेश की महिला की नोची गई दो लाख कीमत की सोने की चेन
दर्शन करते समय धक्का दिया और फिर उड़ा दिया चेन
वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के दुर्गाकुंड स्थित दुर्गा मंदिर में मंगलवार की सुबह दक्षिण भारतीय महिला तीर्थयात्री का सोने का चेन उचक्कों ने पार कर दिया. महिला ने नजदीकी दुर्गाकुंड चौकी में इसकी शिकायत की. स्थानीय लोगों का कहना है कि भीड़ का फायदा उठाकर यहां ऐसी घटनाएं आए दिन होती रहती हैं. यहां कुछ शातिर महिलाएं ऐसे मौके की ताक में लगी रहती हैं. चोरी गये सोने की चेन की कीमत करीब दो लाख रूपये बताई जा रही है.
Also Read: वीडीए सचिव और ट्रांसपोर्ट नगर योजना के किसानों की बैठक बेनतीजा
भुक्तभोगी आंध्र प्रदेश की महिला अपने परिवार के साथ काशी भ्रमण पर आई हैं. बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के बाद परिवार दुर्गा मंदिर दर्शन करने पहुंचा था तभी यह घटना हो गई. महिला ने पुलिस को बताया कि वह मंदिर में दर्शन कर रही थीं. इस दौरान उनके पीछे कुछ महिलाएं थीं. इसी बीच किसी ने उन्हें धक्का दिया. जबतक वह धक्का देनेवाली महिला को समझ पातीं किसी ने उनके गले से सोने की चेन पार कर दिया. चेन चोरी का अहसास होते ही महिला ने शोर मचाया तो भीड़ जुट गई. सूचना पर महिला के साथ चौकी से पहुंचे पुलिसकर्मियों ने मन्दिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की लेकिन मन्दिर में भीड़भाड़ अधिक होने की वजह से उनको मंदिर में कुछ दिखा नहीं. दुर्गाकुंड स्थित मन्दिर में पुलिसकर्मी और सुरक्षा गार्डों के नदारद होने के कारण आए दिन दर्शनार्थियों का चेन पर्स और मोबाइल गायब होता रहता है.
मंदिर के आसपास सक्रिय रहती हैं महिला उचक्का
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि कुछ स्थानीय महिलाएं आभूषण पहनकर मंदिर जानेवाली महिलाओं पर नजर रखे रहती हैं. इसके बाद वह उस महिला के पीछे लग जाती हैं. जैसे ही दर्शनार्थी मंदिर में दर्शन-पूजन में व्यस्त हो जाता है या भीड़ ज्यादा रहती है तो उसी दौरान चेन उड़ाने की घटना को अंजाम देकर निकल जाती हैं. उधर, इस घटना से आंध्र प्रदेश से काशी आया परिवार हतप्रभ हैं. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर चेन बरामदगी का परिवार को आश्वासन दिया है. हालांकि पुलिस इससे पहले भी कई दर्शनार्थियों को आश्वासन दे चुकी हैं.