वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के चंदापुर पुलिस चौकी के अंतर्गत बनियापुर बाजार रोड पर गुरूवार की सुबह तेज रफ्तार चार पहिया वाहन की जोरदार टक्कर से 62 वर्षीय रामसागर पटेल की मौत हो गई. रामसागर पटेल बनियापुर गांव के ही निवासी थे. दुर्घटना के बाद चालक चार पहिया वाहन लेकर भाग निकला. इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
Also Read: IMS BHU में हुई बड़ी घटना, निदेशक ने लगाई फटकार
इस मामले में मृतक के बेटे संत सिंह पटेल की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. यह दुर्घटना रिंग रोड से सौ मीटर दूर और बनियापुर बाजार के सामने हुई. जानकारी के अनुसार रामसागर घर से साइकिल लेकर निकले और बाजार पहुंचे. इसी दौरान तेज रफ्तार कार उनकी साइकिल में जोरदार टक्कर मारते हुए भाग निकली.
पुलिस सीसीटीवी फुटेज से कर रही कार की पहचान
आसपास मौजूद कुछ लोगों ने उस कार को देखा भी है. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि रामसागर की मौके पर ही मौत हो गई. रामसागर घर पर खेती, गृहस्थी सम्भालते थे. उनके दो बेटे हैं और उनकी शादियां हो चुकी हैं. एक बेटा बाहर रहता है और दूसरा बेटा संत सिंह घर पर रहकर पिता के काम में हाथ बंटाता है. दुर्घटना में मौत की खबर मिलते ही परिवार और आसपास के लोगों की बनियापुर बाजार में भीड़ जुट गई. थोड़ी देर में पुलिस पहुंची तो लोगों ने दुर्घटना करनेवाली कार की पहचान कर चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया. तब लोग शांत हुए. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज के जरिए कार की पहचान कराने का प्रयास कर रही है.