दिल्ली की घटना के बाद जागा वाराणसी प्रशासन, एक कोंचिंग सेंटर और दूसरे का बेसमेंट सील

दिल्ली के राजेंद्र नगर में बेसमेंट में चल रहे कोचिंग के हादसे के दौरान हुई थी तीन छात्रों की मौत

0

दिल्ली के राजेन्द्र नगर के बेसमेंट में चल रहे कोचिंग में हादसे के दौरान तीन छात्रों की मौत के बाद से सभी प्रदेश सरकारों की नींद खुलने लगी है. इसी क्रम में मंगलवार का वाराणसी प्रशासन भी जागा. वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) की टीम मंगलवार को भेलूपुर थाना क्षेत्र के रविंद्रपुरी कालोनी स्थित एक बिल्डिंग के बेसमेंट में चल रहे कोचिंग जांच करने पहुंची. मामले की जांच के बाद अधिकारियों ने रक्षक कोचिंग को सील कर दिया. इसके साथ ही दुर्गाकुंड के पास कबीरनगर स्थित जेआरएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट की लाइब्रेरी सील कर दी गई. 10 कोचिंग संस्थानों को वीडीए की ओर से नोटिस जारी की गई है. इसके साथ ही बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटरों की जांच जारी है.

Also Read: Akhilesh In Loksabha: अखिलेश ने CM योगी पर साधा निशाना, कहा- जिसने हराया उसे हटा तक नहीं पा रहे..

बनारस में कोचिंग सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान रक्षक कोचिंग नाम से चल रह इस कोचिंग के सील होने के बाद भी वीडीए पर सवाल खड़े हो गये हैं. यदि यह गलत था तो 18 सालों से यह कोचिंग सेंटर कैसे चल रहा था. इस दौरान वीडीए ने कोई एक्शन क्यों नही लिया. इस कोचिंग का संचालन बेसमेंट के दो कमरों में हो रहा था. इसके अलावा एक कमरे में ऑफिस और एक हॉल में कॉन्फ्रेंस रूम बनाया गया था. वीडीए के जोनल अधिकारी प्रमोद तिवारी ने बताया कि आज से वीडीए ने अभियान की शुरुआत की है.

मानकों पर खरा नही पाया गया कोंचिंग सेंटर

इस अभियान के तहत शहर के तीन सेंटर पर वाराणसी विकास प्राधिकरण की टीम स्थानीय पुलिस के साथ अचानक पहुंची और बिल्डिंग की जांच शुरू की. इस दौरान महमूरगंज के दो कोचिंग सेंटर ठीक पाए गए, जबकि भेलूपुर क्षेत्र के रविन्द्रपुरी कॉलोनी का रक्षक अकेडमी मानकों पर खरा नहीं उतरा जिसके कारण उसको खाली कराकर सील की कार्रवाई की गई. बता दें कि वीडीए की ओर से भवन स्वामी को भी नोटिस जारी किया जाएगा. जेआरएस कोचिंग के बेसमेंट को भी सील कर दिया गया है.

अगले 4 से 5 दिन चलेगा अभियान

वीडीए अधिकारी प्रमोद तिवारी ने बताया की आने वाले चार से पांच दिनों तक इसको लेकर लगातार अभियान चलाया जाएगा. जो कोचिंग अवैध पाये जाएंगे उसे सील करने की कार्रवाई की जाएगी.

बेसमेंट में कोचिंग चलाने वालों में मचा हड़कंप

वाराणसी क्षेत्र में 150 से लेकर 200 बड़े कोचिंग सेंटर चलते हैं प्रथम दिन वाराणसी विकास प्राधिकरण की कार्रवाई के बाद बेसमेंट में कोचिंग सेंटर चला रहे कोचिंग संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं अब लोग जगह तलाशने में लग चुके हैं. कुछ लोग जो इन्वेस्टमेंट में कोचिंग सेंटर चला रहे थे वे अब खाली करने लगे हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More