वाराणसी के कैण्ट थाना क्षेत्र के सेंट्रल जेल रोड स्थित वरुणा गार्डन के ए ब्लॉक की बिल्डिंग के पांचवें मंजिल से शुक्रवार की दोपहर युवक ने कूदकर जान दे दी. मृत युवक राणवीर उपाध्याय (19) का आज ही जन्मदिन था. बताया जाता है कि मौत से पहले उसने दोस्तों से फेसबुक लाइव होकर बधाई ली और उन्हें धन्यवाद दिया. इसके बाद कूद गया. इस घटना से अपार्टमेंट में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
Also Read : 11 जिलों के गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को आईईएमएस पोर्टल का दिया गया प्रशिक्षण
गुरूधाम कालोनी का मूल निवासी है परिवार
जानकारी के अनुसार गणेश उपाध्याय मूल रूप से भेलूपुर थाना क्षेत्र के गुरूधाम कालोनी प्लाट नम्बर तीन के निवासी हैं. रविंद्रपुरी कालोनी में कामर्शियल अपार्टमेंट के मालिक भी हैं. वरुणा गार्डेन के ए ब्लाक के फ्लैट नम्बर 501 में पत्नी के साथ रहते हैं. रणवीर उपाध्याय इनका इकलौता बेटा था. बताते हैं कि उसने इंटर तक पढ़ाई की. इसके बाद वह मुम्बई चला गया. वहीं रहकर वह माडलिंग और बाडी बिल्डिंग करने लगा. रणवीर वीडियो एडिटिंग का काम भी करता था. छह माह पहले वह घर आकर वरुणा गार्डेन स्थित फ्लैट में माता-पिता के साथ रह रहा था.
तीन घंटे पहले किया था वीडियो शेयर
घटना से 17 घंटा पहले उसने अपने इंस्टाग्राम आईडी पर लिखा था कि 19 साल की उम्र में मौत फिक्स. तीन घंटे पहले उसने एक एनिमेटेड वीडियो शेयर किया. इसमें किसी के पहाड़ से कूदने का दृश्य था. इसके बाद वह पांचवी मंजिल स्थित अपने फ्लैट पर पहुंचा, सोशल मीडिया पर लाईव होकर उसने दोस्तों से बात की. दोस्तों ने उसे बधाई दी और उसने रिप्लाई भी किया. कुछ दोस्तों से गाली-गलौज भी किया. इसके बाद अचानक उसने पांची मंजिल से छलांग लगा दी. युवक के गिरते ही वहां मौजूद गार्ड पहुंचा. उसके शोर मचाने पर आसपास के लोग निकले. परिवारवालों ने देखा तो उनके होश उड़ गये. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने पिता और माता से पूछताछ की. मोबाईल के डिटेल खंगाले गये. इससे पता चला कि मौत से पहले उसने क्या-क्या किया था. लेकिन उसके मौत की स्पष्ट वजह पता नही चल सकी. पुलिस का मानना है कि युवक ने अपनी मौत की तैयारी पहले से कर ली थी. इस घटना से माता-पिता को गहरा सदमा लगा है.