वाराणसी: “बनारसगिरी- सेलेब्रेटिंग स्ट्रीट्स” का जबरदस्त आयोजन

0

वाराणसी: छावनी परिषद और वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) ने स्वास्थ्य, कल्याण और सामुदायिक भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक अनूठा सड़क कार्यक्रम “बनारसगिरी- सेलेब्रेटिंग स्ट्रीट्स” का आयोजन किया. यह कार्यक्रम आज छावनी क्षेत्र के नेहरू पार्क और नेहरू पार्क सर्किल में आयोजित हुआ, जिसमें बडी संख्याक में हर वर्ग के लोग शामिल हुए.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गूंज उठी छावनी

रेडियासिटी के रेडियो जाकी द्वारा संचालन किए गए इस कार्यक्रम में छावनी क्षेत्र की जनता, विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं और शहर के विभिन्न आयु वर्गों के लोग शामिल हुए. आयोजन में कई आकर्षक प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए, जिनमें जुम्बा, कराटे, योगा और अखाड़ा प्रदर्शन शामिल थे. इसके अलावा पोस्टर बनाना, फेस पेंटिंग, वॉल पेंटिंग और डीआईवाई वर्कशॉप्स भी आयोजित की गईं.

नई-नई गतिविधियों का अनुभव

कार्यक्रम में स्केटिंग, ट्रैकिंग और साइकिलिंग जैसी कई शारीरिक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिससे सभी ने ताजगी का अनुभव किया. विशेष रूप से केरल की प्राचीन मार्शल आर्ट कलरिपायेट्टू का लाइव प्रदर्शन दर्शकों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा. साथ ही, 39 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र के आर्मी बैंड ने देशभक्ति से जुड़े गीत-संगीत की प्रस्तुति दी, जो दर्शकों में जोश भरने का काम किया.

कला और स्वास्थ्य का अद्भुत संगम

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट के छात्र-छात्राओं द्वारा वॉल पेंटिंग की गई, जो कार्यक्रम का एक प्रमुख आकर्षण था. स्वास्थ्य और फिटनेस से जुड़ी जानकारी देने के लिए कई स्टॉल लगाए गए थे, जहां लोगों को स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने के बारे में बताया गया.

Also Read: ”कोई धर्म प्रदूषण बढ़ाने को प्रोत्साहन नहीं देता ”- सुप्रीम कोर्ट

विजेताओं को मिले पुरस्कार

कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए. पोस्टर मेकिंग में प्रथम पुरस्कार अराध्या तुलस्यान, द्वितीय पुरस्कार आशी सिंह और तृतीय पुरस्कार अराध्या चकवाल को मिला. टी-शर्ट पेंटिंग में प्रथम पुरस्कार सिखी कुमारी, द्वितीय पुरस्कार खुशी और तृतीय पुरस्कार आकांक्षा को दिया गया.

फेस पेंटिंग में प्रथम पुरस्कार आस्था, द्वितीय पुरस्कार आदित्य कन्नौजिया और अर्श विनायक, तथा तृतीय पुरस्कार प्रीति और मोनिका को प्रदान किया गया.कार्यक्रम में छावनी परिषद के अध्यक्ष ब्रिगेडियर अनीर्वान दत्ता, वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग, और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. मुख्य अधिशासी अधिकारी सत्यम मोहन और पुलकित गर्ग ने उपस्थित जनता, छात्रों और आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए घोषणा की कि अगला कार्यक्रम दिसंबर माह के अंत में आयोजित किया जाएगा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More