वाराणसी : राजातालाब तहसील बार चुनाव के लिए 60 फीसदी हुआ मतदान, फैसला 23 को

0

वाराणसी के राजातालाब तहसील बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव बुधवार को भारी गहमागहमी के बीच सम्पन्न हो गया. सुबह साढ़े नौ बजे से तहसील बार भवन में मतदान शुरू हुआ जो शाम साढ़े चार बजे तक चला. इसके साथ ही अध्यक्ष सहित कुल चार पदों पर 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद हो गया. मतगणना 23 दिसम्बर को होगी. इसके बाद परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.

Also Read : पहलवान साक्षी मलिक ने लिया संन्यास

1632 मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग

मतदान को लेकर सुबह से ही चहल-पहल बढ़ गई थी. विभिन्न पदों के प्रत्याशी अपने-अपने पक्ष में मतदान के लिए लगातार अधिवक्ताओं से अपील करते रहे. तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव में कुल 60 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान सम्पन्न होने तक 2666 मतदाताओं में से 1632 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. अध्यक्ष पद के लिए लड़ाई त्रिकोणात्मक बताई जा रही है. वरिष्ठ अधिवक्ता अमरनाथ शर्मा, रुद्र पाठक, सुरेश श्रीवास्तव, मोहन यादव, केसर राय, राधेमोहन त्रिपाठी की टीम के पर्यवेक्षण में मतदान सम्पन्न हुआ.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More