वाराणसी: श्रीकाशी विश्वानाथ धाम से हटाए गए 104 पुलिसकर्मी, नए संभालेंगे चार्ज

0

वाराणसी: साल खत्म होने से पहले श्रीकाशी विश्वनाथ धाम से करीब 104 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. इसके साथ ही अब नए साल में नए पुलिसकर्मियों को चार्ज दिया जाएगा. रविवार की देर रात ज्वाइंट सीपी एजिलरसन ने स्थानांतरण का यह आदेश जारी किया है. इसमें दरोगाओं समेत हेड कॉन्स्टेबल, कॉन्स्टेबल और महिला कॉन्स्टेबल भी शामिल हैं. जेसीपी की ओर से सभी को ड्यूटी से तत्काल रवाना करने का निर्देश दिया गया है. इन सभी के स्थान पर जल्द ही नए पुलिसकर्मी भेजे जाएंगे. मंदिर सुरक्षा में लगाए गए नए कर्मियों को थानों और पुलिस लाइन से मंदिर की शिफ्टवार ड्यूटी में भेजा जाएगा. वहीं बड़े पैमाने पर अचानक हुए तबादले चर्चा में है. इनमें से कुछ पुलिसकर्मियों की शिकायतें भी आई थीं, हालांकि गश्ती में केवल समय पूरा होने का हवाला दिया गया है.

महिला से अभद्रता में इंस्पेक्टर लाइन हाजिर

वाराणसी के थानों में शिकायतकर्ता महिलाओं और बुजुर्गों से दुर्व्यवहार की सूचनाएं पुलिस कमिश्नर की जांच में सही निकली. पुलिस कमिश्‍नर की ओर से भेजी गई महिला से दशाश्वमेध इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने अभद्रता की, सूचना देते ही उस पर भड़क गए और मनमाने तरीके से उल्टा सीधा भी कहा. पीड़िता की रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की और औपचारिकता करके उसे लौटा दिया.

थाने में मोबाइल चोरी की शिकायत लेकर पहुंची महिला से अभद्रता इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार पाण्डेय को भारी पड़ गई. महिला शिकायतकर्ता से दुर्व्यवहार के आरोपी इंस्पेक्टर को सीपी मोहित अग्रवाल ने लाइन हाजिर कर दिया. उसके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी. हालांकि पिछले दिनों एक अन्य थाने की भी जांच कराई जहां सब ठीक मिला.

Also Read: वाराणसी समेत पूर्वांचल में मौसम का मिजाज बदला, बूंदाबादी से ठंड का असर बढ़ा

पुलिस कमिश्नर ने पर्यटक थाना के प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र प्रसाद को दशाश्वमेध थाने की जिम्मेदारी दी है. वहीं रविवार की रात पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने पुलिस लाइंस सभागार में जिले की समीक्षा बैठक में कहा कि महिला अपराधों में शामिल छेड़खानी, अपहरण, बलात्कार और गुमशुदगी पर गंभीरतापूर्वक कार्रवाई नहीं करने वाले थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी अब सीधे निलंबित किए जाएंगे. वहीं सड़कों से जाम और अतिक्रमण हटाने में असफल थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी भी अपने पदों पर नहीं रहेंगे. ऐसे लापरवाहों की तत्काल पुलिस लाइन में आमद कराई जाएगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More