वाराणसी: पानी से भरी बाल्टी में गिरकर 10 माह की मासूम की मौत, परिवार में मचा कोहराम
महिला ग्राम प्रधान के देवर की बेटी थी आराध्या
रोहनिया थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव में शुक्रवार की सुबह 9 बजे घर के चबूतरे पर खेलते समय पानी से भरी बाल्टी में डूबने से दस माह की मासूम बच्ची आराध्या की मौत हो गयी. इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया. आराध्या महिला ग्राम प्रधान आरती देवी के देवर की बेटी थी. बच्ची के देखभाल में जरा सी लापरवाही उसके मौत का कारण बन गई. घटना की सूचना पर आसपास के लोग पहुंचे. बाद में पुलिस को सूचना मिली तो वह भी पहुंची. लेकिन उससे पहले लोग बच्ची के शव का अंतिम संस्कार करने के लिए घाट जा चुके थे.
Also Read: Kolkata Rape Case: कोर्ट ने संजय रॉय को 14 दिन की हिरासत में भेजा…
जानकारी के अनुसार ग्राम प्रधान आरती देवी के पति विजय कुमार के छोटे भाई रिंकू कुमार की 10 माह की अबोध बच्ची आराध्या चबूतरे पर थी. वहीं पास में नीचे पानी से भरी प्लास्टिक की बाल्टी रखी थी. अचानक बच्ची उसी बाल्टी में गिर गई.
मां थी किचन में तभी गिरी बच्ची
घटना के दौरान आराध्या की मां सुधा किचन में थी. कुछ देर बाद जब वह बाहर निकली तो देखा कि बच्ची बाल्टी में गिरी पड़ी है. इसके बाद वह शोर मचाते हुए दौड़ी और बच्ची को बाल्टी से निकाला. सुधा का शोर सुनकर परिवार और आसपास के लोग पहुंचे. आनन-फानन में परिवार के लोग अचेत बच्ची को लेकर पास के निजी अस्पताल पहुंचे. वहां चिकित्सक ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. बच्ची पानी से भरे बाल्टी में सिर के बल गिरी थी.
Also Read: वाराणसी में संस्कृत में कमेंट्री के साथ बटुकों ने खेला कबड्डी मैच
कुछ देर तक उसी में रह जाने के कारण उसका दम घुट गया था. मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. बच्ची की लाश देख मां सुधा बेहोश हो गई और पिता रिंकू का रो-रो कर बुरा हाल था. मृत आराध्या दो बहनों में छोटी थी. बड़ी बहन आयुषी है. पिता रिंकू बिजली विभाग मे संविदा पर लाइनमैन हैं. बच्ची की बड़ी मां आरती ग्राम प्रधान हैं.