केरल मे वंदे भारत हिट! हुई इतने करोड़ की कमाई

0

भारतीय रेल की तरफ से दक्षिण राज्य मे शुरू हुई हाई स्पीड ट्रेन की शुरुआत ने तोड़ा सबका रिकार्ड। वंदे भारत एक्स्प्रेस की योजना सरकार के लिए सफल साबित हो रही है। हाल ही मे शुरू हुई कासरगोड से तिरुवनंतपुरम के बीच वंदे भारत एक्स्प्रेस ने मात्र 6 दिनों मे 2 करोड़ 70 लाख की कमाई की है।

मात्र 6 दिनों मे करोड़ों की कमाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिखाई गई हरी झंडी के बाद लोगों ने वंदे भारत एक्स्प्रेस का पूरा इस्तेमाल करते हुए उसे हिट बना दिया। 28 अप्रैल के बाद से वंदे भारत एक्स्प्रेस ट्रेन की सेवा से लोगों का आवागमन आसान हो गया। प्रतिदिन 18-20 लाख की कमाई ने रेलवे के खाजने भर दिए। बीतें 6 दिनों मे करीब 27000 लोगों ने तिरुवनंतपुरम से कासरगोड का सफर किया है।

लोगों की प्रेफ्रन्स है एक्सएकूटिव क्लास

किराया ज्यादा होने के बावजूद लोगों की फर्स्ट प्राइऑरटी है वंदे भारत की एक्सएकूटिव क्लास। आपको बता दें की 14 मई तक इस रूट पर वंदे भारत की एक्सएकूटिव क्लास के सारे टिकट बूक हो चुके है। लोगों के अनुसार इग्ज़ेक्यटिव क्लास की सर्विस पाँच सितारा होटल के बराबर है। यहाँ के स्टाफ और अन्य कर्मचारी पैसेंजर का ध्यान रखने मे पीछे नहीं हट रहे है।

 

कई ऐसी खबरें भी सामने आई जिसमे वंदे भारत को रुके हुए देखा भी गया। ऐसा भी बताया जा रहा है कि ट्रेन कई जगह लेट भी चल रही है और इसके साथ ही अपने उपेक्षित गति से धीमी चल रही है। हालकि भारतीय रेल ने इसे नकारते हुए कहाँ कि “ट्रेन अपने शेड्यूल से चल रही है”।

पर्यटन बना सबसे बड़ा कारण

वंदे भारत एक्स्प्रेस की कमाई ने सबको हैरान कर दिया है। इतने कम दिनों मे ट्रेन का हिट होना एक आश्चर्यजनक बात है। हालकि इसका एक बड़ा कारण हम पर्यटन भी मान सकते है। लोग अक्सर करके केरल घूमने जाते है और अपने सफर के दौरान वह ट्रेन से जाना पसंद करते है। मुन्नर, वायनाड़ की पहाड़ियों को देखना पर्यटक के लिए साइट्सीइंग के बराबर होता है।

कहना गलत नहीं होगा लेकिन वंदे भारत एक्स्प्रेस ने पर्यटन को बढ़ावा देने मे कोई कसर नहीं छोड़ी है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More