Vande Bharat Express : आज मेरठ से लखनऊ दौड़ेगी वंदे भारत, पीएम दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दोपहर 12:30 बजे विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तीन वंदे भारत रेलगाड़ियों को रवाना करेंगे. ये ट्रेनें उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देंगी.

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दोपहर 12:30 बजे विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तीन वंदे भारत रेलगाड़ियों को रवाना करेंगे. ये ट्रेनें उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देंगी. जिन रूट्स पर ये चलेंगी वे : मेरठ-लखनऊ, मदुरै-बेंगलुरु और चेन्नै-नागरकोइल है. वहीं, प्रधानमंत्री ऑफिस से दी गई जानकारी के मुताबिक, नई वंदे भारत ट्रेन यात्रियों को विश्वस्तरीय सेवाएं देंगी. यात्रा के समय को कम करेंगी और पर्यटन को बढ़ावा देंगी.

ये वंदे भारत रेलगाड़ियां यात्रा के समय को कम करेंगी. मेरठ सिटी-लखनऊ वंदे भारत से लगभग 1 घंटा, चेन्नै एग्मोर-नागरकोइल वंदे भारत से 2 घंटे और मदुरै-बेंगलुरु वंदे भारत से यात्रा समय में डेढ़ घंटे की बचत होगी.

मोदी करेंगे आज इनकी भी शुरूआत

वहीं, पीएम नरेन्द्र मोदी सुप्रीम कोर्ट की स्थापना के 75 साल पूरे होने के मौके पर डाक टिकट और एक सिक्का भी जारी करेंगे. इसके साथ ही नई दिल्ली में पीएम शनिवार से शुरू होने वाले जिला न्यायपालिका के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का भी उद्घाटन करेंगे.

Vande Bharat Express: मेरठ-लखनऊ के बीच दौड़ेगी वंदे भारत, पीएम मोदी कल 3  ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी, जानें- रूट - PM Narendra Modi to flaf off  three Vande Bharat Express services

Also Read- यात्री अपनी पेटी बांध लें, 11 नवंबर को यह एयरलाइन भरेगी अपनी आखिरी उड़ान, खत्म हुआ सफर

7 घंटे 15 मिनट लगेंगे ट्रेन कुल 458.86 किमी का सफर पूरा करने में

मेरठ से लखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेन का नियमित संचालन 1 सितंबर से होगा. मंगलवार को छोड़कर ट्रेन छह दिन चलेगी. 1 सितंबर को ट्रेन लखनऊ से दोपहर 2:45 बजे चलेगी। बरेली, मुरादाबाद में ठहराव होगा. ट्रेन कुल 458.86 किमी का सफर 7 घंटे 15 मिनट में पूरा कर रात 10 बजे मेरठ सिटी पहुंचेगी.

लखनऊ-मेरठ वंदे भारत एक्सप्रेस: ​​पीएम मोदी 31 अगस्त को यूपी के लिए 11वीं  सेमी-हाई स्पीड ट्रेन का उद्घाटन करेंगे - रेलवे समाचार | द फाइनेंशियल ...

Also Read- पुलिस भर्ती परीक्षा के चौथे दिन 6,91,936 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा, 94 संदिग्ध चिन्हित

मेरठ से यह सुबह 6:35 बजे लखनऊ के लिए रवाना होगी और दोपहर 1:45 बजे पहुंचेगी. ट्रेन में 8 एसी चेयरकार होंगी. एसी चेयरकार का किराया 1500 से 1800 रुपये के बीच हो सकता है. इग्जेक्युटिव क्लास का किराया 2000-2500 रुपए हो सकता है. बुकिंग खुलने पर किराया साफ होगा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More