Valentines Day 2024: जानें क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइन डे ?
क्या है इसका इतिहास और कब पहली बार मना यह डे ?
Valentines Day 2024: प्यार करने वाले हर कपल के लिए फरवरी का महीना बहुत खास होता है. यह महीना प्रेमियों के लिए किसी परीक्षा से कम नहीं होता है. इसमें पहला पत्र रोज़ डे और आखिरी पत्र वैलेंटाइन डे का होता है. प्यार का सप्ताह 7 फरवरी से 14 फरवरी तक चलता है. हर दिन वैलेंटाइन वीक में प्यार को बढ़ावा देता है. जिसमें प्रेमी युगल चॉकलेट, टेडी और गुलाब देकर अपनी भावनाओं को साझा करते हैं.
सात दिन से जारी इस प्यार के हफ्ते का आज वैलेंटाइन डे के साथ अंत होने जा रहा है, यह दिन हर प्रेमी जोड़े के लिए बेहद खास होता है. इस दिन को हर प्रेमी जोड़ा खास बनाने के लिए काफी तैयारी करता है. इस दिन को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिलता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है और इस दिन का इतिहास क्या है? अगर ऐसा नहीं है तो आज हम आपको बताएंगे क्यों मनाते है वैलेंटाइन डे ?
क्या वैलेंटाइन डे का इतिहास ?
वैलेंटाइन डे का इतिहास रोम के एक संत वैलेंटाइन से जुड़ा हुआ है. बताते है कि, रोम का राजा क्लाउडियस काफी सख्त राजा में से एक था, उसे प्यार से खासा नफऱत हुआ करती थी. जिसकी वजह से वह अपने सैनिकों को प्यार करने की अनुमति नहीं देता था, उसका मानना था कि, सैनिक प्यार करने लगेंगे तो उनका मन फिर भटक जाएगा और काम करने में मन नहीं लगेगा.
जिससे रोम की सेना कमजोर हो जाएगी. इसी वजह से रोम के सैनिकों को न तो प्यार करने की अनुमति थी और न ही शादी करने की अनुमति थी. वही दूसरी तरफ रोम के संत वैलेंटाइन प्यार के काफी बड़े समर्थक थे और वे प्यार का प्रचार करने का काम भी करते थे. इतना ही नहीं रोम मे भी प्यार की लहर चलाने के लिए भी वे राजा क्लाउडियस के खिलाफ खड़े हो गए और कई सैनिकों की शादी करवा दी .
वैलेंटाइन को दी गयी इतनी क्रूर सजा
राजा क्लाउडियस के विऱोध में संत वैलेंटाइन ने कई लोगों की शादी करा दी थी, इस बात से नाराज रोम के राजा ने वैलेंटाइन को फांसी की सजा सुना दी. ऐसे में आज के ही दिन यानी 14 फरवरी को संत वैलेंटाइन को फांसी दी गई थी, यही वजह है कि, संत वैलेटाइन को श्रंद्धांजलि देने के तौर पर सभी प्रेमी जोड़े इस दिन को वैलेंटाइन डे के रूप में मनाने लगे. इस दिन को मनाने की शुरूआत रोम से बेशक हुई हो लेकिन यह दिवस पूरी दुनिया में मनाया जाने लगा है.
Also Read: Basant Panchami 2024: बसंत पंचमी आज, जानें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि ?
पहली बार कब मना था वैलेंटाइन डे ?
आज दुनिया वैलेंटाइन डे की 497 वीं वर्षगांठ मना रही है, इस दिन की शुरूआत रोम से हुई थी. इसके बाद में पांचवी शताब्दी में रोम के पोप गेलैसियस ने 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के रूप में मनाए जाने का ऐलान किया था. जिसके बाद 14 फरवरी को इस दिन से दुनिया भर में हर साल धूमधाम से वैलेंटाइंस डे के रूप में मनाया जाने लगा. इतना ही नहीं, आज रोम के कई शहरों में सामूहिक विवाह भी होते हैं.