Valentines Day 2024: वैलेंटाइन वीक से पहले जाने किस दिन मनाया जाता है कौन सा डे?
”होश वालों को ख़बर क्या बे-ख़ुदी क्या चीज़ है
इश्क़ कीजे फिर समझिए ज़िंदगी क्या चीज़ है ”
निदा फ़ाज़ली
Valentines Day 2024: प्रेम रस में डूबी निदा फ़ाज़ली की ये दो पंक्तियां प्यार के ढाई अक्षर सही मायने बतलाती है और ये जिक्र सर्द फरवरी के मोहब्बत के हफ्ते में न हो तो, बेकार ही है. साल के दूसरे माह फरवरी को मोहब्बत का माह भी कहा जाता है. यही वह माह है जिसमें मैं और तुम हम में बदल जाते हैं. इस माह ही प्यार का इजहार होता है. प्यार परवान चढता है और सात जन्मों के रिश्ते बंध जाते हैं. जी हां, इसी माह में हम मनाने जा रहे हैं प्यार का हफ्ता वैलेंटाइन डे…
कल से यानी 7 फरवरी से वैलेंटाइन डे के माह की शुरूआत होने जा रही है. सात दिनों तक चलने वाला प्यार के त्यौहार का यह हफ्ता प्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाला है. इस हफ्ते में हर रोज अलग – अलग दिन को सैलिब्रेट किया जाता है. इस हफ्ते के हर दिन को खास बनाने के लिए प्रेमी इसके हर दिन को खूबसूरती से सैलिब्रेट करते हैं. ऐसे कई बार ऐसा होता है कि हम कई सारे दिन भूल जाते हैं और पहले से उस दिन की तैयारी नहीं कर पाते हैं. यदि आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है तो यह खबर आपके लिए बेहद खास होने वाली है. क्योंकि इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस दिन कौन सा डे मनाते हैं. आइए देखते है वैलेंटाइन वीक की पूरी लिस्ट…
7 फरवरी- रोज डे
प्यार के हफ्ते का पहला दिन रोज डे के तौर पर मनाया जाता है. इस दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे को गुलाब देकर प्यार की दुनिया में पहला कदम रखते हैं. अगर आप भी किसी को प्यार करते हैं और अभी तक उससे अपना हाल-ए-दिल नहीं बयां किया है तो आज एक गुलाब खरीदकर अपनी सारी भावना उसे बता सकते हैं. याद रखें कि प्यार का इजहार केवल लाल गुलाब से होता है.
8 फरवरी – प्रपोज डे
प्यार के हफ्ते के दूसरे दिन को प्रपोज डे के तौर पर मनाते हैं. अगर आप किसी से बेइंतहा प्यार करते हैं और उसे बताना चाहते हैं, तो इसदिन ही उन्हें प्रपोज कर लें. यदि आप पहले ही किसी को प्रपोज कर चुके हैं और उनसे प्रेम में हैं, तो उन्हें एक अच्छी डेट पर ले जाएं.
9 फरवरी – चॉकलेट डे
प्यार के हफ्ते का तीसरा दिन चॉकलेट डे के तौर पर मनाया जाता है. इस दिन प्रेमी जोडे एक दूसरे को चॉकलेट से मुंह मीठा कराकर अपने प्यार के रिश्ते की शुरूआत करते हैं,ताकि चॉकलेट की मिठास की तरह उनके रिश्ते में भी हमेशा मिठास बनी रहे.
10 फरवरी – टेडी डे
प्यार के हफ्ते का चौथा दिन टेडी डे तौर पर मनाया जाता है. टेडी बियर की तरह दिल भी काफी कमजोर और नाजुक होता है. 10 फरवरी को दिल की कोमलता का एहसास दिलाने के लिए एक-दूसरे को टेडी बियर देते हैं. लड़कियों को स्टफ्ड खिलौना अधिक पसंद होते हैं, इसलिए इस दिन प्रेमी अपनी प्रेमिकाओं को टेडी गिफ्ट करते हैं. बता दें कि इसका एक दूसरा अर्थ यह भी है कि तोहफों से प्यार को बयां किया जाता है. इस तौर पर भी प्यार के रिश्ते की शुरूआत के बाद तोहफों को दौर शुरू होता है.
11 फरवरी – प्रॉमिस डे
प्यार के हफ्ते का पांचवा दिन प्रॉमिस डे तौर पर मनाया जाता है. प्यार शुरूआत होने के साथ तोहफों के बाद अब बारी होती है प्यार के सबसे बड़े पड़ाव प्रॉमिस की. इसे करना जितना आसान होता है उतना ही निभाना मुश्किल होता है. ऐसे में प्यार की शुरूआत हुई है तो निभाना हो या न हो लोग प्रॉमिस तो करते ही हैं. तो इस दिन प्रेमी – प्रेमिका से और प्रेमिका – प्रेमी से वादा करते हैं.
12 फरवरी – हग डे
प्यार के हफ्ते का छठे दिन को हग डे के तौर पर मनाया जाता है. प्यार के रिश्ते को आत्मीयता देने के लिए आपसी स्पर्श की जरूरत होती है. इसीलिए प्यार को निभाने के वादे के साथ ही गले लग कर प्रेमी-प्रेमिका रिश्ते के इस पड़ाव को भी पूरा करते हैं.
13 फरवरी – किस डे
प्यार के हफ्ते का सातवें दिन को किस डे के तौर पर मनाते हैं. प्यार के रिश्ते को हग के साथ आत्मीय रूप देने के बाद प्यार को बिना शब्दों कहने के लिए चुंबन एक खास माध्यम होता है. इसके जरिए प्रेमी अपनी प्रेमिका को अपना प्यार जाहिर करते हैं.
14 फरवरी – वैलेंटाइन डे
प्यार के हफ्ते का अंतिम दिन वैलेंटाइन डे के तौर पर मनाया जाता है. ये दिन प्रेमियों के लिए बहुत बेहद खास दिन होता है. इस दिन कपल्स एक दूसरे के साथ अधिक समय बिताते हैं, सरप्राइज बनाते हैं या घूमने जाते हैं. इस दिन लोग अपने पार्टनर को गिफ्ट्स भी देते हैं. साथ ही, एक दूसरे को बताने की कोशिश करते हैं कि आज उनके लिए कितना खास दिन है.