पुलिस कर्मियों को अब मिलेगा वीकली ऑफ, बर्थ-डे सहित अन्य खास मौकों पर मिलेगी छुट्टी
पुलिसकर्मियों के लिए एक खुशखबरी है। अन्य विभागों की तरह ही उन्हें भी अब सप्ताहिक अवकाश मिलेगा। इसके लिए डीजीपी ने आदेश जारी कर दिया है।
अगर परिवार में किसी की शादी की सालगिरह है या जन्मदिन है, किसी पुलिस कर्मी ने अवकाश के लिए आवेदन किया है तो तत्काल उसे अवकाश मिल जाएगा।
इसके लिए त्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने आदेश जारी कर दिया है। इस खबर से पुलिसकर्मियों में खुशी की लहर है।
पुलिसकर्मी 24 घंटे ड्यूटी करते हैं, इसके बाद भी उन्हें न तो प्रोत्साहन मिलता है और न ही अन्य सुविधाएं जिससे पुलिस कर्मियों के मनोबल पर असर पड़ता है।
बता दें कि डीजीपी अशोक कुमार ने एक जनवरी को प्रदेश के नौ जनपदों के मुख्य आरक्षी और आरक्षितों को एक दिन के साप्ताहिक अवकाश की घोषणा की थी।
शुक्रवार को डीजीपी ने नौ जनपदों के अतिरिक्त सभी जनपदों के लिए यह आदेश जारी कर दिया है।यानी कि प्रदेश भर में पुलिसकर्मी अब सप्ताह में एक दिन आराम फरमा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: कश्मीर के आतंकियों के साथ डीएसपी की गिरफ्तारी मामले की जांच करेगी एनआईए
यह भी पढ़ें: पुलिस पर हमला, एक महिला पुलिसकर्मी की मौत, आधा दर्जन जख्मी
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]