Uttarkashi Tunnel: मजदूरों के परिवार की ”दुर्दशा” दिखाने वाले पत्रकार के खिलाफ एक्शन

0

Uttarkashi Tunnel: उत्तरकाशी में हुए टनल हादसे के बाद 17 दिन सुरंग में फंसे रहे मजदूरों की चारों तरफ जमकर चर्चा जारी रही है. ऐसे में झारखंड के जिला खूंटी के स्थानीय पत्रकार और व्लॉगर को इस मामले की कवरेज करना भारी पड़ गया, ऐसे पत्रकार के खिलाफ सरकारी मामलों में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. दरअसल, स्थानीय पत्रकार और व्लॉगर उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूरो के परिवार की दुर्दशा रिकॉर्ड की थी.

एसडीपीओ ने दी ये जानकारी

इस मामले की पड़ताल कर रहे तोरपा के एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि, ” खंड विकास अधिकारी स्मिता नागेसिया और क्षेत्राधिकारी वंदना भारती की शिकायत के आधार पर पत्रकार सोनू अंसारी तथा यूट्यूबर गुंजन कुमार के खिलाफ कर्रा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया. उन्होंने कथित तौर पर सरकारी काम में व्यवधान पैदा किया और अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार किया. पुलिस के पास 30 नवंबर को दर्ज कराई गई शिकायत में आरोप लगाया गया कि जब दोनों अधिकारी श्रमिक के घर गए तो दोनों लोग वहां पहले से ही मौजूद थे’

शिकायत में बताया गया है कि, ‘उन्होंने सच जाने बिना ही रिकॉर्डिंग शुरू कर दी. जब उन्हें सच्चाई जानने के लिए कहा गया तो दोनों ने हमारे काम में बाधा डाली और दुर्व्यवहार किया.’ एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी ने कहा कि, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी. दण्ड प्रक्रिया संहिता के प्रावधानों के तहत दोनों को नोटिस जारी किया जाएगा और उनके बयान दर्ज किए जाएंगे. इसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी”

Also Read : प्रसार भारती ने तमाम पदों पर निकाली भर्ती, जल्दी करें आवेदन

आरोपी पत्रकारों ने सफाई में कही ये बात

Ansari और Kumar ने दावा किया कि, उनकी रिपोर्ट श्रमिक विजय होरो के परिवार की स्थिति को स्पष्ट करती थी. 12 नवंबर को सुरंग गिरने के दो सप्ताह बाद, सरकार ने गरीब परिवार को राशन दिया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को उत्तराखंड के सिलक्यारा टनल हादसे से बच निकले झारखंड के 15 श्रमिकों और उनके परिवारों से मुलाकात की. मुख्यमंत्री के निर्देश पर आज राज्य के कर्मचारियों और उनके परिवारों को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से रांची लाया गया.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More