उत्तराखंड: इस अद्भुत शिव मंदिर में पूजा करने से हो जाता है लड़की का विवाह! मां गौरी से जुड़ी है ऐसी मान्यता

0

भारत एक धर्म प्रधान देश है और यह एक प्रमुख वजह है कि हमारी संस्कृति सदियों से इस मजबूत डोर में बंधी होने के वजह से अखंड रही हैं. संपूर्ण विश्व में भारत ही एकमात्र ऐसा देश है, जहां हर कदम पर आस्था और धर्म के विभिन्न स्वरूपों के आसानी से दर्शन हो जाते हैं. यहां हर चीजें भगवान के एक आदेश या संकेत के तौर पर देखी और समझी जाती हैं. भारत के हर राज्य के हर शहर के कोने-कोने में कोई न कोई अद्भुत मंदिर मौजूद है. ऐसा ही एक मंदिर देवभूमि उत्तराखंड में मौजूद है.

Bilvkeshwar Mahadev Temple Uttarakhand Haridwar

Also Read: ये हैं भारत के अजब-गजब मंदिर, कहीं शराब-सिगरेट का चढ़ावा तो कहीं बाटी-चोखा और चाउमीन का भोग

देवभूमि उत्तराखंड के हरिद्वार में एक ऐसा अद्भुत शिव मंदिर है, जिसकी बहुत सी प्राचीन कहानियां हैं. वहीं, इस मंदिर से जुड़ी एक कहानी ऐसी भी है कि यदि किसी लड़की का विवाह नहीं हो रहा है तो इस मंदिर में पूजा करने से उसकी शादी हो जाती है. दरअसल, ये प्राचीन मंदिर बिल्वकेश्वर महादेव भगवान का है और यहां स्वयंभू शिवलिंग स्थापित है. दूर-दराज से श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए इस मंदिर में आते हैं. बिल्वकेश्वर महादेव मंदिर से बहुत सी प्राचीन कहानियां जुड़ी हैं. इस मंदिर में कई चीजें ऐसी हैं, जो प्राचीन हैं और देखने योग्य हैं.

Bilvkeshwar Mahadev Temple Uttarakhand Haridwar

मान्यताओं के अनुसार, इस स्थान की कहानी मां गौरी और भगवान शिव से जुड़ी हुई है. इस मंदिर में स्थित प्राचीन पेड़ के नीचे बैठकर मां गौरी ने भगवान शिव को पति परमेश्वर के रूप में पाने के लिए 3 हजार वर्षों तक कठोर तपस्या की थी.

Bilvkeshwar Mahadev Temple Uttarakhand Haridwar

मंदिर के पुजारी अनिल पुरी के मुताबिक,

‘मां गौरी ने भगवान शिव से विवाह करने के लिए बिल्वकेश्वर महादेव मंदिर में तपस्या की थी. जिस लड़की का विवाह नहीं हो रहा है तो वो अगर बिल्वकेश्वर मंदिर में 5 रविवार पूजा करें तो उसका विवाह हो जाता है.’

वहीं, बिल्वकेश्वर महादेव मंदिर में इसी पेड़ के पास प्राचीन स्वयंभू शिवलिंग स्थापित है. प्राचीन शिवलिंग की पूजा करने का विशेष महत्व है. ऐसी मान्यता है कि स्वयंभू शिवलिंग की पूजा करने से सभी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं. साथ ही, इस मंदिर में स्वयंभू शिवलिंग पर गंगाजल, फूल और बेलपत्र चढ़ाने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और बिना मांगे ही श्रद्धालु की हर मनोकामना पूरी कर देते हैं.

Bilvkeshwar Mahadev Temple Uttarakhand Haridwar

इस प्राचीन स्थान का वर्णन कई धार्मिक ग्रंथों में भी है. यहां पर ज्यादातर श्रद्धालु हिमाचल प्रदेश से आते हैं.

 

Also Read: उत्तराखंड: एक हाथ के शिल्पकार ने एक रात में मंदिर किया तैयार, शिवलिंग की पूजा से डरते हैं लोग, चौंकाने वाली है वजह

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More