योगी आदित्यनाथ देखेंगे ‘उरी’
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मंगलवार को प्रयागराज में सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित फिल्म उरी देखेंगे। प्रयागराज में होने वाली कैबिनेट बैठक में सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित फिल्म उरी का प्रस्ताव पेश किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी फिल्म उरी को टैक्स फ्री किए जाने के संबंध में प्रस्ताव पास कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मंगलवार को प्रयागराज में कैबिनेट बैठक करेगे। बैठक में कई बड़े फैसले ले सकतीहै।
Also Read : मैं पहला मुसलमान जो राम मंदिर निर्माण संघर्ष में जेल जाएगा : रिजवी
इन फैसलों में अयोध्या में लगाई जाने वाली भगवान राम मूर्ति और कृषि उत्पादन मंडी नियमावली को संशोधित का प्रस्ताव पर मोहर लग सकती है। इसके अलावा राम मूर्ति के संबंध में जमीन के आवंटन का प्रस्ताव और आम बजट के संबंध में प्रस्ताव पेश किया जाएगा।
आज योगी कैबिनेट प्रयागराज में लेटे हुए हनुमान के दर्शन करेंगे। सीएम अखाड़ा परिषद के पदाधिकारियों के साथ भ्रमण करेंगे। 2.45 बजे सेक्टर 6 नेत्र कुम्भ से एयरपोर्ट रवाना होंगे।
इंटीग्रेटेड कमांड एंड कन्ट्रोल सेंटर में कैबिनेट बैठक आयोजित होगी। 12 से एक बजे संगम नोज पर स्नान-पूजा अर्चना करेंगे। एक से दो बजे के बीच टेंट सिटी में लंच करेंगे। इसके बाद 2.15 से 2.45 बजे तक नेत्र कुम्भ का भ्रमण करेंगे ।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)