मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर को दिया करोड़ों का तोहफा’
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने गृह जनपद गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान सीएम योगी ने करोड़ों का तोहफा दिया।सीएम योगी ने गोरखपुर 87 करोड़ रुपये की करीब 36 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
विकास की नई-नई संभावनाएं विकसित हो रही हैं…
सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के प्रत्येक परिवार तक राशन पहुंचेगा। सीएम ने कहा कि पात्र गृहस्थ को राशन कार्ड भी उपलब्ध कराया जा रहा है। किसी भी परिवार का राशन कार्ड छूटना नहीं चाहिए और जिसका राशन कार्ड छूट गया है उसको राशन कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। सीएम योगी ने कहा कि विकास की नई-नई संभावनाएं विकसित हो रही हैं।
Also Read : मुलायमवादियों को पाले में खींच रहे हैं शिवपाल
गोरखपुर को वाराणसी से जोड़ने का कार्यक्रम हो रहा है। यह दूरी लोग ढाई घंटे में तय कर पाएंगे। अन्य जिलों से भी फोर लेन से जोड़ने की योजना पर काम हो रहा है। गोरखुपर में एम्स की स्थापना मात्र कल्पना थी। प्रधानमंत्री ने इस कल्पना को साकार करने का काम किया है।
फरवरी 2019 में ओपीडी चालू करने और 2020 में एमबीबीएस के 100 छात्रों के प्रवेश की प्रक्रिया को आरंभ कर सकें, इस दिशा में कार्य चल रहा है। 23 सितंबर, 2018 को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ करेंगे। बेस लाइन सर्वे के आधार पर उत्तर प्रदेश में 1 करोड़ 18 लाख परिवारों के 5 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपये तक की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
राशन कार्ड भी आज उपलब्ध कराए गए हैं
हम लोगों ने व्यवस्था बनाई है कि जिन कुष्ठरोगियों के पास आवास नहीं होगा, उनको मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराए जाएंगे। अंत्योदय व पात्र गृहस्थी के राशन कार्ड भी आज उपलब्ध कराए गए हैं। जो परिवार छूट गए हैं, उनको राशन कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे।कोई भी परिवार राशन कार्ड से वंचित नहीं रह पाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)