इस बार तो भाजपा को ‘राम’ भी नहीं बचा पाएंगे : रावण
उत्तर प्रदेश की भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर सोमवार को अयोध्या पहुंचे। यहां चंद्रशेखर ने कहा कि उन्हें अयोध्या से अल्पसंख्यकों के पलायन की खबर मिली थी, जिसके बाद वह यहां आए हैं। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से मुलाकात की। सब कुछ ठीक-ठाक मिला है।
वह प्रशासन के जवाब से संतुष्ट हैं। इस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी भीम आर्मी की कोई भूमिका नहीं होगी। न तो वह चुनाव लड़ेंगे, न ही वह अलग से कोई पार्टी बनाएंगे। चंद्रशेखर ने कहा कि हमारा काम बहुजन समाज को जागरूक करना है। भाजपा जैसी देश में सांप्रदायिक पार्टी को हराने के लिए मजबूत गठबंधन की जरूरत है।
Also Read : जेल में कैदियों की अय्याशी वाले मामले में जेल अधीक्षक सहित 6 निलंबित
उन्होंने कहा कि हम बहुजन समाज पार्टी का सपोर्ट करेंगे। साथ ही पूरे दलित समाज से आह्वान करूंगा कि वे एक जुट होकर बीजेपी को हराएं। उन्होंने कहा कि पिछली 2 अप्रैल के आंदोलन से मजबूती मिली है। अब हमारी कोशिश रहेगी कि ऐसी सरकार न बने, जो संविधान बदलने की साजिश कर रही है।
राम मंदिर निर्माण को लेकर सियासत पर चंद्रशेखर ने कहा कि नाकामयाबी छिपाने के लिए ये नाटक हो रहा है। लोग अपनी नाकामयाबी छिपाने के लिए भाग कर राम की शरण में आते हैं. इस बार उन्हें राम भी नहीं बचाएंगे क्योंकि राम तो सबके हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)