योगी कैबिनेट बैठक में ‘एकल मेट्रो परियोजना’ को मिली मंजूरी, कुल 8 प्रस्ताव हुए पास
लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की दूसरी कैबिनेट बैठक मंगलवार को हुई। इस बैठक में कुल 8 प्रस्ताव पास हुए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई।
बैठक के बाद प्रदेश सरकार के प्रवक्ता स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कैबिनेट बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में संपन्न हुई की बैठक में ‘एकल मेट्रो परियोजना’ को मंज़ूरी प्रदान की गयी है।
बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण फैसले—
वाहन स्वामियों के नंबर पोर्टिबिल्टी में संशोधन – आपको कोई नंबर प्रिय है तो आप उसे नई गाड़ी में ले सकते है और नया नंबर पुरानी गाड़ी पर बदलवा सकते है।
मोटर यान अधिनियम में बदलाव किया गया है जिसमे शमन शुल्क में वृद्धि की गई है बिना नंबर प्लेट की गाड़ी चलाने पर बगैर लाइसेंस के गाड़ी चला रहे है या आप फोन पर बात करते हुए वाहन चला रहे है सभी चालान दो गुना किया गया है।
मेट्रो रेल परियोजना पब्लिक रेल आधारित ट्रांजिक रेल परियोजनाओं के नाम एकल नाम परियोजना साधन नोएडा और ग्रेटर नोएडा को छोड़कर जितनी भी योजना यूपी में आएंगी अब यूपी मेट्रो परियोजना के नाम से काम होगा।
वित्तीय वर्ष 2018-19 में राज्य संपत्ति विभाग में विभिन्न परियोजनाओं के लिए एक मुश्त बजट व्यवस्था के अंतर्गत प्रदान की गई स्वीकृति की स्थिति से मंत्री परिषद को अवगत कराए जाने का प्रस्ताव पास।
साल 2018-19 के लिए 45.26 करोड़ रुपये की स्वीकृति जारी की गई व्यावसायिक शिक्षा के लिए इसका प्रस्ताव आज की कैबिनेट में पास हुआ।
पहले दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहन में फैंसी नंबर को अलग किया गया है अब आपको चार पहिया वाहन के फैंसी नंबर चार श्रेणी में विभाजित किया 1 लाख, 50 हजार, 25 हजार, 15 हजार दो पहिया में 20 हजार, 10 हजार, 5 हजार और 3 हजार रुपये किया गया है।
अन्य पिछडे वर्ग के लिए शादी अनुदान पर सरकार ने तारीख बढ़कर 31 मई से बढ़ाकर 30 जून कर दिया है इसमें सरकार पिछड़े वर्ग की पुत्रियों शादियों में अनुदान देती है।
अटल नवीकरण शहरी योजना के अंतर्गत मिर्जापुर सीवर योजना के तहत 200 किलोमोटर की इस योजना में 26 हजार 4086.88 लाख रुपए का खर्च आएगा ।