यूपी-टीईटी 2017 का परिणाम घोषित, ऐसे देखें रिजल्ट…

0

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) 2017 का परिणाम वेबसाइट www.upbasiceduboard.gov.in पर जारी हो गया है। रिजल्ट से जुड़ी औपचारिकता पूरी करने के बाद वेबसाइट पर जारी किया गया है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ. सुत्ता सिंह ने बताया कि यह परीक्षाफल हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में दाखिल याचिका संख्या 28222 (एमएस) 2017 में 22 नवम्बर को दिए गए आदेश के अनुपालन में संदर्भित याचिका के अंतिम निर्णय के अधीन होगा। परीक्षाफल वेबसाइट पर 15 जनवरी 2018 की शाम 6 बजे तक उपलब्ध रहेगा।

करीब 48 हजार अभ्यर्थी हुए पास

प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 349192 अभ्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इसमें 276636 अभ्यार्थी सम्मिलित हुए और जिसमें से 47975 अभ्यार्थी उत्तीर्ण हुए। रिजल्ट से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नम्बर 0532-2466761, 0532-2466769 पर यूपी परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहबाद से भी संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा uptethelpline@gmail.com पर भी इमेल कर सकते हैं।

चेक करें रिजल्ट UP TET RESULT 2017

परीक्षा का परिणाम वैसे तो 30 नवम्बर तक ही जारी होना था लेकिन हाईकोर्ट में आधा दर्जन से अधिक प्रश्नों के उत्तर पर याचिकाएं होने के कारण रिजल्ट समय से जारी नहीं हो सका। विशेष विशेषज्ञों की रिपोर्ट पर प्राथमिक स्तर के तीन प्रश्नों के चारों विकल्प गलत होने पर उन्हें हल करने वाले सभी अभ्यर्थियों को एक-एक नंबर देने का निर्णय लिया गया।

Also Read : योजनाओं को आधार से लिंक करने की डेडलाइन 31 मार्च- SC

जबकि अंग्रेजी के एक प्रश्न के उत्तर में संशोधन किया गया है। अनिवार्य विषय हिन्दी में दो विकल्प को सही माना गया है। इस प्रश्न में दोनों विकल्पों का गोला भरने वाले अभ्यर्थियों को एक-एक नंबर दिए जाएंगे। इसके अलावा कई प्रश्नों के उत्तर पर याचिकाएं हाईकोर्ट में विचाराधीन हैं।

15 अक्तूबर को प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल स्तर की परीक्षा क्रमश: दो पालियों सुबह 10 से 12.30 और 2.30 से 5 बजे तक हुई थी। पहली पाली में 349192 अभ्यर्थियों के लिए 570 व दूसरी पाली में 627568 अभ्यर्थियों के लिए 1064 केंद्र बनाये गए थे। इस प्रकार दोनों स्तर की परीक्षा के लिए पंजीकृत 976760 अभ्यर्थियों के लिए कुल 1634 केंद्र बनाए गए थे।

साभार- हिंदुस्तान

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More