BJP नेता को मारने आए थे शार्प शूटर, STF ने किया गिरफ्तार
चंदौली से बीजेपी विधायक सुशील सिंह की हत्या के लिए वाराणसी आया एक लाख के इनामी शूटर की साजिश को यूपी एसटीएफ ने नाकाम कर दिया। एसटीएफ के अनुसार जिले के चौबेपुर क्षेत्र के श्रीकंठपुर निवासी अमरनाथ चौबे उर्फ कक्कू ने उन तीनों शूटरों को विधायक व अन्य लोगों की हत्या के लिए बुलाया था।
शूटर शिव प्रकाश तिवारी उर्फ धोनी वाराणसी के कैंट इलाके में विधायक सुशील सिंह समेत तीन लोगों की हत्या की फिराक में था जहां से एसटीएफ ने उसे और उसके साथी मनीष केसरवानी और अंजनी सिंह को भी असलहों के साथ गिरफ्तार किया।
सुपारी लेकर हत्या की वारदात को देता था अंजाम-
बताते चलें कि प्रयागराज से लेकर पूर्वांचल और बिहार राज्य में भी आरोपी सुपारी लेकर हत्या की वारदात को अंजाम देता था। पुलिस को आरोपी के बारे में संगठित अपराधिक गैंग के सक्रिय होने और रंगदारी वसूलने की जानकारी मिल रही थी।
इसके बाद पुलिस महानिरीक्षक अमिताभ यश, एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज एसटीएफ लखनऊ ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम को निर्देश दिया। एसपी अमित कुमार एसटीएफ वाराणसी फील्ड यूनित और पुलिस उपाधीक्षक विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
आरोपी बदमाश को मौके से दबोचा-
एसपी अमित के निर्देशन में गठित टीम को पता चला कि प्रयागराज से 1 लाख का इमानी और 2011 में बस्ती के चर्चित हिन्दू युवा वाहिनी नेता विष्णु दत्त ओझा हत्याकांड का मुख्य शूटर शिव प्रकाश तिवारी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है।
इस समय पर कुख्यात बदमाश वाराणसी में रह रहा है। साथ ही पुलिस को यह भी सूचना मिली कि शातिर अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए किसी के आने का इंतजार टटकपुर गोदाम के पास कर रहा है। टीम ने आरोपी बदमाश को मौके से दबोच लिया।
यह भी पढ़ें: योगी सरकार के खिलाफ धरना दे रहे सपाइयों पर जमकर बरसाई गयीं लाठियां
यह भी पढ़ें: बांदा : आंगन में सो रहे ओला ड्राइवर की गोली मारकर हत्या
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)