UP : सरकारी स्कूल हुए डिजिटल, ‘प्रेरणा ऐप’ से बढ़ेगी शिक्षा में गुणवत्ता
शिक्षक दिवस के अवसर पर आज उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी स्कूल ‘प्रेरणा ऐप’ के माध्यम से डिजिटल युग में प्रवेश कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार इस ऐप की शुरूआत की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लांच किया गया ‘प्रेरणा ऐप’ प्रदेश में शिक्षकों की कार्य प्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही के लिए उठाया गया बड़ा कदम है।
इस ‘प्रेरणा ऐप’ के जरिये न केवल शिक्षकों की अपने-अपने स्कूलों में समय से उपस्थिति सुनिश्चित होगी। बल्कि इससे स्कूलों में सही तरीके से मध्याह्न भोजन का वितरण भी तय होगा।
शिक्षकों को अब स्कूल जाने और आने के समय अपनी सेल्फी ऐप पर भेजनी होगी, जो उनकी उपस्थिति दर्ज करने का काम करेगी। इसके अलावा उन्हें बच्चों के साथ मध्याह्न भोजन की ग्रुप सेल्फी भी भेजनी होगी।
UP सरकार ने लिया खास निर्णय-
राज्य सरकार ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की याद में 131 कैदियों को रिहा करने का भी निर्णय लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि शिक्षक दिवस पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
यह भी पढ़ें: Teacher’s Day Special: परिवार का पेट भरने के लिए इस शिक्षक ने बेचा दिया था मेडल
यह भी पढ़ें: पहले सड़कों पर पड़े गोबर के ढेर साफ करे, फिर करे स्मार्ट सिटी की बात