उत्तर प्रदेश : सिग्नेचर बिल्डिंग में शिफ्ट होगा पुलिस मुख्यालय, ये है खासियत

0

ईद के बाद यूपी पुलिस विभाग के नया तोहफा मिलने वाला है। ये तोहफा कुछ और नहीं बल्कि यूपी पुलिस विभाग का नया मुख्यालय है। 7 जून से उत्तर प्रदेश पुलिस का मुख्यालय नई सिग्नेचर बिल्डिंग में शिफ्ट हो जाएगा जो कि गोमतीनगर विस्तार में अटल स्टेडियम के ठीक सामने है।

ये है खासियत-

उत्तर प्रदेश पुलिस का नया मुख्यालय 816.31 करोड़ रुपये में बना है। नए डीजीपी ऑफिस में निजी डाइनिंग रूम, कान्फ्रेंस रूम और निजी लिफ्ट भी है। नवीं मंजिल पर डीजीपी ऑफिस से लगा गार्डन भी है जो कि बालकनी में बना है।

पुलिस मुख्यालय में डीजीपी के साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस के 18 इकाइयों के मुख्यालय और उनके मुखिया का भी दफ्तर होगा। GRP, टेक्निकल सर्विसेज, फायर डायरेक्ट्रेट , ट्रैफिक निदेशालय, लॉजिस्टिक प्रशिक्षण निदेशालय, भ्र्ष्टाचार निवारण संघठन, आर्थिक अपराध शाखा, SIT, मानवाधिकार, रूल्स एंड मैनुएल्स के मुख्यालय भी इसी बिल्डिंग में होंगे। इलाहाबाद स्थित पुलिस मुख्यालय भी इसी बिल्डिंग में शिफ्ट हो जाएगा।

पुलिस मुख्यालय में ये होगा खास-

उत्तर प्रदेश पुलिस का नया मुख्यालय 40,178 वर्गमीटर में बना है इसमें 4 टावर बने हुए हैं। किसी बड़े आयोजन के लिए 500 सीटर का ऑडिटोरियम भी बनाया गया है। ग्राउंड फ्लोर पर उत्तर प्रदेश पुलिस के इतिहास को दिखाने वाला म्यूजियम भी बनाया गया है।

पूरी तरह से वातानुकूलित कैफेटेरिया भी है, जिसमें एक साथ 350 पुलिसकर्मी ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर कर सकेंगे। बिजली की बचत के लिए सभी फ्लोर और इमारत में ग्लास यूनिट का इस्तेमाल किया गया है ताकि दिन में रोशनी रहे। नए मुख्यालय में 18 लिफ्ट लगाई गई हैं। बिल्डिंग की सुरक्षा के लिए 150 सीसीटीवी कैमरा और 10 मेटल डिटेक्टर को लगाया गया है।

यह भी पढ़ें: IPS की वर्दी में देख सिपाही पिता की आंखों से छलक पड़े खुशी के आंसू

यह भी पढ़ें: सीएम योगी गुरुवार को शहीद सुबोध कुमार के परिवार से करेंगे मुलाकात

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More