यूपी में महंगी हुई शराब, जानें कितना हुआ नया दाम
कोरोना वायरस के कहर से ठप पड़ी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए यूपी सरकार ने कुछ बुधवार को कैबिनेट बैठक में कुछ कड़े फैसले लिए। इसमें सबसे अहम फैसला शराब की कीमतों को लेकर किया गया।
अब प्रदेश में शराब पीना मंहगा पड़ेगा। राज्य में देशी शराब पर केवल 5 रूपए महंगी होगी। 180ml पर ₹10, 180ml से 500ml तक ₹20 और 500ml से ऊपर ₹30 वृद्धि कर दी गई है।
उत्तर प्रदेश कैबिनेट की बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देने के लिए प्रेसवार्ता https://t.co/xHY67OHHeJ
— Government of UP (@UPGovt) May 6, 2020
विदेश मदिरा (इकॉनमी/मीडियम) पर 180 एमएल तक 10 रुपए तक की वृद्धि हुई, 180 एमएल से 500 एमएल तक 20 रुपए की वृद्धि हुई है। 500 एमएल से ऊपर 30 रुपए तक बढ़ोत्तरी हुई है।
रेगुलर/प्रीमियम ब्रांड में 180 एमएल तक 20 रुपए तक की वृद्धि हुई, 180 एमएल से 500 एमएल तक 30 रुपए की वृद्धि हुई है। 500 एमएल से ऊपर 50 रुपए तक बढ़ोत्तरी हुई है।
इसके अलावा ऊंचे ब्रांड की विदेशी मदिरा पर 180 एमएल तक 100 रुपए, 180 से 500 एमएल तक 200 रुपए और 500 एम एल से ऊपर 400 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। यह रेट तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के रास्ते पर आंध्र प्रदेश, 75 फीसदी महंगी हो गई शराब
यह भी पढ़ें: दिल्ली : शराब के ठेके के बाहर पुलिस का लाठीचार्ज
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]