लॉ एंड ऑर्डर को लेकर योगी सरकार का नया फॉर्मूला, हर जिले में तैनात किए नोडल अफसर
उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक अहम फैसला किया है। सरकार ने प्रदेश में अपराध पर नियंत्रण के लिए नई व्यवस्था की शुरुआत की है।
इसके तहत अब जिलों में प्रभारी मंत्रियों की तर्ज पर पुलिस अधिकारियों को जिलों का नोडल अफसर बनाया गया है। अब प्रदेश के एक-एक जिले पर आल्हा अफसरों की नजर होगी।
आईजी, एडीजी और डीजी स्तर के अफसर जिले पर नजर रखेंगे। अब जिले की हर घटना पर मुख्यालय के अफसर नजर रखेंगे।
अपराध पर लगाम के लिए नया फार्मूला-
सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव गृह ने आदेश जारी किया है।
अपराध पर लगाम के लिए अपर मुख्य सचिव गृह की सराहनीय पहल है। जोन में एडीजी, रेंज में आईजी के साथ-साथ अब नोडल अफसर अपराध रोकेंगे।
यूपी के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही कानून व्यवस्था योगी आदित्यनाथ के पहले एजेंडे पर है। वे अपने हर भाषण में इसका दावा करते हैं कि पुलिस को अपराधियों के एनकाउंटर के लिए खुली छूट है।
यह भी पढ़ें: योगी सरकार के खिलाफ सपा का ‘पोल खोल’ अभियान
यह भी पढ़ें: वाराणसी की कानून व्यवस्था में फिर सेंध, दंपत्ति की गोली मारकर हत्या
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)