कन्नौज में बोले PM मोदी, हम आलू से सोना नहीं बना सकते
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए प्रचार का आज अंतिम दिन है। आज शाम इस चरण के लिए प्रचार समाप्त होगा। चुनाव के लिए बीजेपी लगातार चुनावी प्रचार में जुटी हुई हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक जन सभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि परसों काशी वालों ने अवसरवादियों, महामिलावटियों के होश उड़ा दिये और आज आपने उनका हाल-बेहाल कर दिया है। ऐसा लग रहा है कि आप सब विजय डंका बजाने यहां आए है।
राहुल गांधी पर कसा तंज-
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आलू से सोना निकालने वाले बयान को पीएम मोदी ने आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा, ‘हमारे देश में ऐसे बुद्धिमान और तेजस्वी लोग हैं जो आलू से सोना बनाते हैं। वो काम हम नहीं कर सकते, न मेरी पार्टी कर सकती। जिसको आलू से सोना बनाना है वो उनके पास जाये, हम ऐसा नहीं कर सकते।’
पीएम ने आगे कहा कि हम तो कोल्ड स्टोरेज बनाएंगे, आलू का वैल्यू एडिशन बढ़ाएंगे और आलू से चिप्स बनवा सकते हैं और किसानों की आय दोगुना करने के प्रयास कर रहे हैं।
विपक्ष पर किया वार-
विपक्ष पर वार करते ही नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस, सपा, बसपा का सिर्फ एक ही मंत्र है- जात-पात जपना, जनता का माल अपना।’
पीएम मोदी ने कहा कि नया हिंदुस्तान अब डरेगा नहीं। नया हिंदुस्तान आतंकियों के घर में घुसकर मारेगा। जब देश सुरक्षित होगा तभी सामान्य मानवी का जीवन सही से चलेगा।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के रोड शो से खास हुई बनारस की शाम
यह भी पढ़ें: नामांकन से पहले PM मोदी का काशीवासियों से सवाल, मेरी एक इच्छा पूरी करेंगे?
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)