UP : माघ मेले में दहशत की धमकी, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
सोशल मीडिया के जरिए उत्तर प्रदेश के माघ मेला और देवरिया महोत्सव में विस्फोट करने की धमकी देने के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। शख्स ने बुधवार को धमकी भर पोस्ट किया था जो कुछ ही समय में वायरल हो गई।
रामपुर कारखाना पुलिस थाने के प्रभारी को धमकी का स्क्रीनशॉट मिला। स्क्रीनशॉट के आधार पर मामले की जांच शुरू की गई।
जांच के दौरान यह पाया गया कि संदेश सोशल मीडिया पर पहली बार विष्णुपुर चिरकीहवा निवासी नसीरुद्दीन अंसारी के फोन नंबर से पोस्ट किया गया था।
साथी फरार-
हालांकि, वह छह महीने पहले ही इस नंबर को बंद करने की बात कह रहा था। जांच में यह भी पता चला कि इसमें उसका साथी नवाज शरीफ वारसी भी शामिल रहा है।
इस मामले में नसीरुद्दीन अंसारी के फरार साथी नवाज शरीफ वारसी की पुलिस तलाश कर रही है।
जांच अधिकारी टी.जे. सिंह ने कहा कि मामले में नसीरुद्दीन अंसारी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। उसे अदालत में पेश किया गया और इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें: CAA पर अमल करने के UP ने उठाया पहला कदम
यह भी पढ़ें: रेप धमकी, गालियां और भद्दी बातें… ये सब कुछ झेलती हैं महिला नेताएं