दीपावली पर पूरे यूपी को मिलेगी 24 घंटे बिजली

दीपावली पर उत्तर प्रदेश में सभी उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली दी जाएगी। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार दीपावली पर बाजारों की रौनक बरकरार रखने और अंधेरा दूर करने के लिए जिला मुख्यालयों के साथ-साथ गांवों में भी 24 घंटे बिजली की आपूर्ति करेगी।

उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन ने इसके लिए अतिरिक्त बिजली का इंतजाम किया है। ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने बताया कि कारपोरेशन के ताजा शेड्यूल के मुताबिक, दशहरा से लेकर दीपावली तक गांवों में बिजली कटौती नहीं होगी।

पहले से की जा रही तैयारियां-

इस दौरान स्थानीय फाल्ट या ब्रेकडाउन अधिक न हों, इसके लिए स्थानीय अधिकारियों को पहले से तैयारी करने को कहा गया है। कुमार ने बताया कि पिछले दिनों बारिश के बाद बिजली की मांग बहुत नीचे चली गई थी लेकिन अब एक बार फिर मांग 15 से 16 हजार मेगावाट के बीच पहुंच गई है।

अनुमान है कि निर्बाध आपूर्ति के लिए लगभग 19 से 20 हजार मेगावाट बिजली की जरूरत होगी। सरकार ने 20 हजार मेगावाट आपूर्ति की तैयारी की है।

यह भी पढ़ें: देश के हर घर में मिलेगी 24 घंटे बिजली, पावर कट हुआ तो जुर्माना

यह भी पढ़ें: योगी सरकार के ढाई साल, यूपी सीएम ने गिनाईं उपलब्धियां

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)