पुलिस भर्ती 2018 : ऐसे कपड़े पहन कर गए तो नहीं मिलेगी परीक्षा केंद्र में एंट्री
सीधी भर्ती परीक्षा में पारदर्शिता बनाये रखने के लिए डीजीपी ओपी सिंह ने कड़े निर्देश दिए हैं। 18000 पीएसी सिपाही और 23520 नागरिक पुलिस(police) सिपाही (constable) (महिला व पुरुष) के पद के लिए 23 लाख 67 हजार अभ्यर्थियों (candidates) ने आवेदन किया है। यह परीक्षा कराने की जिम्मेदारी टीसीएस को दी गई है। 56 जिलों के 860 केंद्रों पर सिपाही भर्ती के लिए लिखित परीक्षा होनी है।
22.50 लाख उम्मीदवार होंगे शामिल
उत्तर प्रदेश के 860 केन्द्रों पर 18 और 19 जून को होने वाली पुलिस सिपाही की भर्ती को अच्छे से निपटाने के लिए प्रशासन कड़े कदम उठा रहा है। सीधी भर्ती परीक्षा में पारदर्शिता बनाये रखने के लिए ये फैसला लिया गया है कि हर केंद्र पर अटेंडेंस के लिए बायोमेट्रिक्स की व्यवस्था की जायेगी। इस परीक्षा में पूरे प्रदेश के लगभग 22.50 लाख उम्मीदवार शामिल रहेंगे।
Also Read : पुलिस भर्ती 2015 को लेकर बोर्ड की तरफ से जारी हुआ अहम फैसला
सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने चाक-चौबंद व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि परीक्षा के दौरान विशेष सतर्कता एवं सुरक्षा सुनिश्चित कराई जाए, स्थानीय अभिसूचना तंत्र को सक्रिय रखा जाए। जिस स्थान पर परीक्षा सामग्री रखी जाए, वहां सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही पुलिस पेट्रोलिंग की व्यवस्था की जाए।
इसके साथ ही परीक्षा वाले जिलों में व केंद्रों पर पुलिस प्रबंध सही ढंग से किया जाए ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। परीक्षा की समाप्ति के बाद बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और व अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर भी पुलिस प्रबंध पहले से ही करा लिया जाए, ताकि बाद में किसी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े।
पुलिस कप्तानों से डीजीपी करेंगे बात
डीजीपी ओपी सिंह इस मामले में निर्देश देने के लिए आज संबंधित जिलों के पुलिस कप्तानों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी करेंगे। सख्ती का आलम कुछ यूँ होगा कि यहां तक कि परीक्षार्थियों को जूते पहनकर परीक्षा में बैठने की अनुमति भी नहीं होगी। साथ ही ड्रेस कोड भी जारी किया है। सभी को हल्के और छोटे बटन के कपड़े पहनकर आने को कहा गया है।