यूपी में 12 IAS और 9 IPS अधिकारियों का हुआ तबादला, देखें पूरी लिस्ट
अगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुई उत्तर प्रदेश में तबादलों का सिलसिला जारी है। योगी सरकार ने बुधवार देर रात एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेर बदल करते हुए 12 आईएएस और 9 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया। जिसमें 6 जिलों के डीएम शामिल हैं।
लखीमपुर में हुए कांड को लेकर वहां के डीएम पर गाज गिरी है। यूपी सरकार की इस तबादला एक्सप्रेम में आलोक सिंह को उनकी वर्तमान पोस्टिंग सूडा से ललितपुर जिला मजिस्ट्रेट के पद पर स्थानांतरित किया गया है, जबकि चंद्र भूषण त्रिपाठी को हमीरपुर का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।
वहीं मैनपुरी के जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह को भी इसी पद पर लखीमपुर खीरी में स्थानांतरित किया गया है। जबकि अविनाश कृष्ण सिंह को मैनपुरी का नया डीएम बनाया गया है, इसके अलावा शेषमणि पांडे को अमेठी का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। जबकि अरुण कुमार को मऊ का जिलाधिकारी बनाया गया है।
इन IPS अफसरों का हुआ तबादला
योगी सरकार ने आईएएस के साथ पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के तबादला किया गया। जिसमें आगरा और कानपुर के आईजी समेत 12 आईपीएस अफसरों का नाम शामिल है। इसके अलावा कहीं इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के भी तबादले किए गए हैं। राजेश कुमार श्रीवास्तव को एसपी अलीगढ़ से हटाकर सेनानायक 41 वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद किया गया है।
एडीजी जोन लखनऊ के स्टॉफ ऑफिसर शशिकांत को एसपी लोक शिकायत पुलिस मुख्यालय में तैनात किया गया है। त्रिभुवन सिंह एसपी जौनपुर ग्रामीण को सेनानायक 30 वीं वाहिनी पीएसी गोंडा,राम सेवक गौतम को पुलिस उपायुक्त वाराणसी के पद पर नियुक्त किया गया है। वह एसपी ट्रैफिक गोरखपुर के पद पर थे।
वहीं पंकज कुमार पांडे को एसपी आजमगढ़ से एसपी पुलिस मुख्यालय लखनऊ और श्रीप्रकाश द्विवेदी को एसपी प्रतापगढ़ से एसपी पॉवर कॉरपोरेशन में ट्रांसफर किया गया है। जबकि राज्य सरकार ने अजीत कुमार सिन्हा को एसपी एलआईयू प्रयागराज से एसपी कानपुर आउटर नियुक्त किया गया है। वह अष्टभुजा प्रसाद सिंह की जगह तैनात किए गए हैं। अवधेश सिंह को एसपी बाराबंकी से एसपी रेलवे गोरखपुर में ट्रांसफर किया गया है।
यह भी पढ़ें: तबादलों का दौर जारी, 4 PPS अफसरों का हुआ ट्रांसफर, जानें किसे कहां मिली तैनाती?
यह भी पढ़ें: यूपी : 6 सीनियर IPS अफसरों के हुए ट्रांसफर, यहां देखें पूरी लिस्ट