इन Electric gadgets के प्रयोग से रफूचक्कर होगी आपकी सर्दी, जानें उपयोग का तरीका

0

Electric gadgets : दीपावाली के बाद से सर्दी ने अपने पांव पसार दिए है और इन दिनों तो सर्दी अपने चरम की ओर बढ रही है. ऐसे में सर्दी अपने चरम पर पहुंचे उससे पहले हम आपके लिए कुछ ऐसे कूल गैजेट्स लेकर आए है, जिसके प्रयोग से आपको सर्दी लगना तो दूर सर्दी का एहसास भी नहीं होगा. यदि आपको लगता है ये सर्दियों के बाकी सामान के जैसे महंगे होंगे तो आपको बता दें, ये गैजेट्स आपके बजट में ही उपलब्ध है. आइए जानते है कौन से है ये गैजेट्स…..

जानें कौन से है वे Electric gadgets जो सर्दी को कर देंगे गायब 

Bluetooth Beanie Hat :


ब्लूटूथ बेनी टोपी बाकी सर्दी की कैप्स से बिल्कुल अलग है. यह आपको सर्दी से बचाने के साथ ही आपके फोन से भी कनैक्ट हो सकती है. जिसके जरिए आप इस कैप को लगाकर म्यूजिक का भी आन्नद ले सकते है.

Electric Blanket :


नर्म ब्लैंकेट की दाम में या उससे भी कम दाम में उपलब्ध होने वाली यह इलेक्ट्ऱॉनिक ब्लैकेंट सर्दियों का आपको एहसास भी नहीं होने देगी. इसका प्रयोग भी काफी आसान है. इसको बिछाने के बाद आप ब्लैंकेट टेम्परेटर को रिमोट के जरिए मेटेंन कर सकते हैं. यदि बाद करें इसके दाम की तो, यह गोहोम डब्ल बैड हीटिंग इलेक्ट्रिक ब्लैकेट केवल 1899 रुपये में बिक्री पर 53% की छूट पर मिल सकती है.

HIVER Waterproof Teslon Gloves :


माइक्रोफाइबर से बने ये वॉटरप्रूफ दस्ताने आपको ठंड से बचाते के साथ ही वजन में काफी हल्के भी होते है, इन दस्तानों को सर्दियों में उपयोग किया जा सकता है. इस के साथ ही सामान्य दस्तानो को पहनकर काम या फोन चलाने में आने वाली दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता. ये दस्ताने 1250 रुपये में ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 17 प्रतिशत की छूट मिलती है.

Also Read : Ai Voice Scam : आवाज से लाखों की हो रही लूट, जाने कैसे करें बचाव

Lint Remover for Clothes :


Nova Lint REMOVER सर्दी के मौसम में ऊनी कपड़े धोने पर हल्के गीले रहते हैं. इस समस्या से निजात पाने के लिए आप लिंट रिमूवर को उपयोग कर सकते हैं. इससे आपके कपडे पूरे तौर पर सूख जाते हैं. यदि बात करें लिंट रिमूवर के दाम की तो इसे आप ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 64% की छूट पर केवल 363 रुपये में खरीद सकते हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More