Ambulance से घूमकर करते थे चोरी, पांच हाईटेक चोर गिरफ्तार
लखनऊ में दुकानों के शटर और ताले गैस कटर से काटकर उड़ाते थे लाखों के माल
समय के साथ चोर भी हाईटेक होते जा रहे हैं. चोरी के लिए नयी-नयी तकनीक का सहारा ले रहे हैं तो आधुनिक संसाधनों का भी इस्तेमाल कर रहे हैं. लखनऊ में गुरूवार ऐसा मामला सामने आया कि पुलिस का भी माथा चकरा गया. यहां भी पुलिस और चोर के बीच तू डाल-डाल मैं पात-पात वाली कहावत चरितार्थ हुईं. पांच शातिर चोरों का गिरोह बाकायदा एम्बुलेंस से सायरन बजाते चोरी करने जाता था. पुलिस ने उन्हें घेरकर पकड़ लिया. चोरों में से एक एम्बुलेंस में मरीज बनता था और दूसरा चालक और तीन मरीज के परिजन या रिश्तेदार बन जाते थे. भागते समय या चोरी का माल ले जाते समय जहां भीड़ या जाम दिखा तो सायरन बजाने लगते. लोग मरीज समझ रास्ता दे देते और चोर निकल जाते थे.
Also Read : innocent children की हत्या कर भागा आरोपित पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
मुखबिर की सूचना पर पकड़े गये एम्बुलेंसवाले चोर
एडीसीपी उत्तरी अभिजित आर शंकर ने बताया कि मड़ियांव इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्र क्राइम ब्रांच टीम के साथ सीतापुर रोड पर चेकिंग कर रहे थे. मड़ियांव थाना प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्रा को मुखबिर से सूचना मिली कि पिछले दिनों लखनऊ में बंद दुकानें के शटर और लाक गैस कटर से काटकर लाखों की चोरियों में शामिल चोर एम्बुलेंस से चलते हैं. बाकायदा सायरन बजाते चलते हैं. किसी भी चौराहे, तिराहे पर पुलिस आसानी से पास दे देती है. पुलिस शक भी नही कर पाती कि एम्बुलेंस में चोर बैठे होगें. दिखावे के लिए एक चोर मरीज बनकर उसी एम्बुलेंस में लेटा भी रहता था. थोड़े चिकित्सा उपकरण भी रखे गये थे, ताकि लगे कि मरीज ही ले जा रहे हैं. इन चोरों ने पिछले दिनों लखनऊ में इलेक्ट्रानिक की दुकानों के गैस कटर से शटर काटकर लाखों की चोरी कर ली थी. बुधवार को पुलिस टीम चंद्राढाल सीतापुर मोड़ पर वाहन चेकिंग कर रही थी. तभी पता चला कि इलेक्ट्रानिक की दुकान में चोरी करनेवाले एम्बुलेंसवाले चोर मडियांव टेम्पो स्टैंड के पास चोरी के सामान के साथ मौजूद हैं. एम्बुलेंस भी वहीं हैं. इसके बाद पहुंची पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पांच शातिर चोरों को चोरी के सामानों के साथ पकड़ लिया.
चार चोर लखनऊ के और एक सीतापुर का
पकड़े गये चोरों में सुशील कुमार उर्फ अनिल उर्फ बऊवा लखनऊ के महिगवां थाना क्षेत्र के नरोसा का रहनेवाले है. लेकिन रूद्रनगर अस्ती रोड के पास हास्टल में किराये पर रहता था. दूसरा चोर सैफ अली आजादनगर का है और वह सेक्टर 6 गोपाल आटा चक्की के पास जानकीपुरम में रहता है. तीसरा चोर सचिन महमूदाबाद का है. चौथा चोर मनीष कुमार बहेलिया सीतापुर जिले के महमूदाबाद थाना क्षेत्र के ठाकुरपुरा का रहनेवाला है. पांचवां चोर मोहम्मद साजिद उर्फ संजय मडियांव थाना क्षेत्र के श्रीनगर कालोनी का निवासी है. पूछताछ में इन चोरों ने बताया कि वह पहले दुकानों की रेकी कर उसे चिन्हित कर लेते थे. दुकान बंद होने, खुलने, दुकान मालिक और कर्मचारियों के आने-जाने का समय और आसपास के लोगों की हरकतों का पहले से पता लगा लेते थे. गैस कटर से शटर या लाक काटकर चोरी करते थे. एम्बुलेंस का इस्तेमाल वह चोरी का माल ले जाने और चोरी का माल बेचने के लिए करते थे. मोहम्मद साजिद एम्बुलेस का चालक है. पुलिस को इन शातिर चोरों के पास से विभिन्न कम्पनियों के 168 तार के कार्टन, एक गीजर, पांच डिब्बे स्विच, एक यूपीएस, इनवर्टर, बैटरी, 92 डिब्बे मोबिल आयल, 25 चेन स्पाकिट, छह पीस शाकर, एक गैस कटर, आक्सीजन सीलेंडर, पेट्रोमैक्स सिलेंडर, टूटा हुआ लैपटाप मिला है. इन चोरों की उम्र 19 से 22 वर्ष है.