मारा गया आईएस सरगना बगदादी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने किया ऐलान

0

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने आज बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अमेरिकी सेना के एक बड़े हमले में इस्लामिक स्टेट का सरगना अबु बकर-अल बगदादी मारा गया है।

उन्‍होंने कहा कि अमेरिकी सेना ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आका अबु बकर-अल बगदादी को मार दिया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को इस बात की पुष्टि की।

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि बगदादी सुरंग में छुपा हुआ था जो अमेरिकी सेना के हमले में मारा गया।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि बगदादी के साथ उसके तीन बच्चे भी मारे गए हैं।

क्‍या बताया ट्रंप ने

– सुरंग में छिपा था आईएस सरगना, घिरने के बाद खुद को बम से उड़ाया

-सीरिया में हुए ऑपरेशन में बगदादी के साथ उसके तीन बच्चे, कई सहयोगी भी मारे गए

-वह कायर था और कुत्ते की मौत मारा गया

 सीरिया में अमेरिकी सेना के एक बड़े ऑपरेशन में बगदादी मारा गया


अमेरिकी राष्ट्रपति ने घोषणा की कि बीती रात सीरिया में अमेरिकी सेना के एक बड़े ऑपरेशन में इस्लामिक स्टेट (आईएस) का सरगना अबु बकर अल-बगदादी मारा गया।

उसके साथ उसके तीन बच्चे और कई सहयोगी भी मारे गए।

ट्रंप ने बताया कि बगदादी एक सुरंग में छिपा हुआ था।

उन्होंने कहा कि घिर जाने के बाद बगदादी ने खुद को बच्चों सहित उड़ा लिया।

अमेरिका दुनिया के नंबर एक आतंकी को इंसाफ के दायरे में ले आया

ट्रंप ने कहा, ‘पिछली रात अमेरिका दुनिया के नंबर एक आतंकी को इंसाफ के दायरे में ले लाया।

वह दुनिया के सबसे खूंखार और हिंसक संगठन का संस्थापक और सरगना था।’

ट्रंप ने आईएस के खिलाफ लड़ाई में सहयोग खासकर बगदादी के खिलाफ ऑपरेशन में सहयोग के लिए रूस, सीरिया और तुर्की को भी शुक्रिया कहा।

ट्रंप ने कहा कि वह ऑपरेशन को देख रहे थे।

डीएनए टेस्ट से की गयी पुष्टि

डॉनल्ड ट्रंप ने रविवार को टीवी पर अपने संबोधन में कहा कि डीएनए टेस्ट से इस बात की पुष्टि हुई कि बगदादी मर चुका है।

ट्रंप ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान बगदादी सुरंग में छिप गया।

इस दौरान उसने अपने आत्मघाती जैकिट में विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया कि इस ऑपरेशन में किसी भी अमेरिकी सैनिक को नुकसान नहीं पहुंचा है।

बगदादी पूरी दुनिया में आतंक का सबसे खौफनाक चेहरा था

उसने खुद को खलीफा भी घोषित कर रखा था और वह सार्वजनिक तौर पर सिर्फ एक बार जुलाई 2014 में मोसुल के अल-नूरी मस्जिद में नजर आया था।

उसने इराक और सीरिया में इस्लामिक स्टेट के जन्म की घोषणा की थी। इस मस्जिद पर इराकी सुरक्षाबलों ने 2017 में कब्जा कर लिया था।

इस साल अप्रैल में वह 5 साल में पहली बार जिहादी संगठन द्वारा जारी किए गए एक विडियो में नजर आया था।

यह भी पढ़ें: भारतीय विदेश मंत्रालय की फर्स्ट सेक्रेटरी इमरान को जवाब, 1971 याद रखे पाक 

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर ने इस राज से उठाया पर्दा, ‘ओपनिंग करने के लिए गिड़गिड़ाना पड़ा’

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More