अमेरिका ने ‘जी7’ बैठक से पहले रूस पर लगाए प्रतिबंध
जिस दिन से रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हुआ है. तब से लेकर अब तक अमेरिका समेत अन्य कई देशों ने उस पर प्रतिबंध लगाया है. जापान में अमेरिका ने जी7 शिखर सम्मलेन से पहले शुक्रवार को बताया कि रूस की उन सामानों तक पहुंच को व्यापक रूप से प्रतिबंधित करने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका नए प्रतिबंधों की घोषणा करेगा.
अमेरिका रूस की कंपनियों को डालेगा काली सूची में
अमेरिका के एक अधिकारी ने अपनी पहचान गोपनीय रखे जाने की शर्त पर बताया कि अमेरिका की ओर से की जानी वाली कार्रवाई के तहत रूस के रक्षा उत्पादन से जुड़ी रूसी और अन्य देशों की करीब 70 संस्थाओं को काली सूची में डालना और 300 से अधिक व्यक्तियों, संस्थाओं, विमानों एवं पोतों पर प्रतिबंध लगाना शामिल है. अधिकारी ने बताया कि जी7 के अन्य देश भी रूस को और अलग-थलग करने तथा यूक्रेन पर हमला करने की उनकी क्षमताओं को कमजोर करने के लिए इस प्रकार के कदम उठाएंगे.
आर्थिक दायरों में पप्रतिबंध बढ़एगा अमेरिका
इसके अतिरिक्त, अमेरिका उन रूसी आर्थिक क्षेत्रों में अपने प्रतिबंधों का दायरा बढ़ाएगा जो देश के सैन्य-औद्योगिक परिसर के लिए महत्वपूर्ण हैं और रूस को अपनी सेवाओं का उपयोग करने से रोकने के लिए नए प्रतिबंध लागू करेगा.
यूक्रेन लगातार हमले कर रहा रूस
रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव और ओडेसा क्षेत्र पर बृहस्पतिवार को तड़के 30 क्रूज मिसाइलें दागीं. यूक्रेनी वायु रक्षा बलों का दावा है कि इनमें से 29 को मार गिराया गया. इसके साथ ही रूस के दो बमवर्षक विमान और दो टोही ड्रोन को भी मार गिराने का दावा किया गया है. ओडेसा के सैन्य प्रशासन के प्रवक्ता सरहेई ब्रैतचक ने बताया कि एक रूसी मिसाइल क्षेत्र के दक्षिणी हिस्से में स्थित एक औद्योगिक प्रतिष्ठान से जा टकराई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए.
Also Read: पंजाब सरकार का दावा- इमरान खान के आवास में छिपे हैं 30-40 आतंकवादी…