पंजाब सरकार का दावा- इमरान खान के आवास में छिपे हैं 30-40 आतंकवादी…

0

लखनऊ : जेल से रिहा होने के बाद भी पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पंजाब सरकार ने पीटीआई प्रमुख को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। सूचना मंत्री आमिर मीर ने आरोप लगाया है कि इमरान खान के आवास पर 30-40 आंतकी छिपे हैं। इतना ही नहीं, आमिर मीर ने यह भी दावा किया है कि उनके पास इसे साबित करने के लिए पुख्ता सबूत है।

इमरान खान के आवास में 30-40 आतंकी

पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) प्रमुख इमरान खान को लेकर पाकिस्तान में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। दरअसल, पंजाब के अंतरिम सूचना मंत्री आमिर मीर ने इमरान खान के आवास में आतंकवादी छिपे होने का दावा किया है। आमिर मीर ने इस बात की पुष्टि भी की है कि इमरान खान के घर में करीब 30 से 40 आतंकी छिपकर रह रहे हैं।

आमिर मीर के दावे के बाद फौज ने आवास को घेरा

सूचना मंत्री आमिर मीर के इस बयान के तुरंत बाद फौज (पाकिस्तानी रेंजर्स) ने खान के घर को चारों तरफ से घेर लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फौज भी ऑपरेशन के लिए तैयार है। मालूम हो, 18 मार्च को जब पुलिस खान को गिरफ्तार करने यहां गई थी, तब फौज पर जबरदस्त हमले हुए थे। पेट्रोल बमों के अलावा फायरिंग की गई थी। 63 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।

आमिर मीर को जियो-फेंसिंग से मिली थी सूचना

सूचना मंत्री आमिर मीर ने बयान में बताया कि जियो-फेंसिंग के जरिए ‘तकनीकी और खुफिया’ जानकारी मिली थी कि इमरान खान के जमान पार्क स्थित आवास पर आतंकवादी छिपे हैं। इस दौरान उन्होंने आतंकवादियों की संख्या भी बताई। बतौर आमिर मीर पीटीआई प्रमुख के आवास पर 30-40 आतंकवादी छिपे हुए हैं।

छिपे आतंकियों में लाहौर कॉर्प्स कमांडर हाउस के हमलावर शामिल

आमिर मीर ने कहा कि इमरान के आवास पर छिपे लोगों में लाहौर कॉर्प्स कमांडर हाउस पर हमला करने वाले भी शामिल हैं। इसलिए पीटीआई नेतृत्व से अनुरोध किया जा रहा है कि इन लोगों को सौंप दें। उन्होंने कहा कि पंजाब की अंतरिम सरकार ने पीटीआई नेतृत्व को आतंकवादियों को सौंपने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों के पास हमलों में उनकी संलिप्तता के सबूत हैं।

हिंसक विरोध प्रदर्शन की प्लानिंग कर रही थी PTI

आमिर मीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पीटीआई नेतृत्व ने देश में हिंसक विरोध प्रदर्शन की योजना तैयार की थी। उन्होंने दावा किया कि पीटीआई ने लोगों को सेना के प्रतिष्ठानों पर हमला करने के लिए उकसाया था। उन्होंने कहा कि केंद्र, सैन्य नेतृत्व और पंजाब सरकार ने पहले ही यह तय कर लिया है कि हमलों में शामिल लोगों को सजा दी जाएगी।

सैन्य प्रतिष्ठानों के हमलावर आतंकियों पर चलेगा मुकदमा

आमिर मीर ने दावा किया कि खुफिया जानकारी के मुताबिक, सेना के प्रतिष्ठानों पर हमला करने वाले 30-40 आतंकवादी वर्तमान में इमरान खान के जमान पार्क स्थित आवास में छिपे हैं। उन्होंने कहा कि सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने वाले आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमा चलाया जाएगा। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि इन लोगों को मिसाल बनाया जाएगा, ताकि भविष्य में कोई ऐसा करने की हिम्मत न करें।

 

Also Read : न पाक के रहे, न भारत के… टीना डाबी के आदेश पर बेघर हो गए 28 हिंदू परिवार

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More