संसद में नीट पेपर पर हंगामा, लोकसभा सोमवार तक स्थगित
नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बीते दिन संसद के दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित किया था. राष्ट्रपति के सम्बोधन के बाद दोनों सदनों में धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया गया जिस पर संसद में चर्चा हो रहा है. आज सुबह जैसे ही लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई नीट मामले को लेकर हंगामा शुरू हो गया. लोकसभा में विपक्ष मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में हुई धांधली पर चर्चा की मांग की. इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बाद में चर्चा करने को कहा. हालांकि, विपक्ष इस मांग पर अड़ा रहा कि सदन में पहले नीट पर चर्चा होनी चाहिए. लेकिन मामला शांत न होते देख सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई.
लोकसभा सोमवार तक के लिए स्थगित…
लोकसभा में कार्यवाही शुरू होने का बाद विपक्ष ने सबसे पहले मेडिकल परीक्षा NEET पेपर लीक को लेकर चर्चा करने के लिए हंगामा किया. हंगामे को देख सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. कुछ देर बाद जब दोबारा कार्यवाही शुरू हुई तो फिर हंगामा देख लोकसभा अध्यक्ष ने सोमवार तक के लिए सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया है.
धयवाद प्रस्ताव से पहले परीक्षा पर चर्चा हो- राहुल गांधी…
सदन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा से पहले NEET पेपर लीक पर चर्चा होनी चाहिए. लेकिन संसदीय कार्यमंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद सबसे पहले धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होती है और अलग से किसी पर चर्चा नहीं होती है.
राज्यसभा में बवाल, वेल तक पहुंचे विपक्षी नेता
बता दें कि लोकसभा के साथ- साथ राज्यसभा में नीट पेपर लीक को लेकर हंगामा हुआ. राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने विपक्ष की नीट पर चर्चा की मांग को जब मानने से इनकार कर दिया तो ऊपरी सदन में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में पूरा विपक्ष वेल तक आ गया. राज्यसभा के उपसभापति ने इस घटना को संसदीय आचरण पर धब्बा बताया है.
ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं टीवी एक्ट्रेस हिना खान, फैन्स को इमोशनल पोस्ट ….
संसदीय परंपरा का दागदार दिन- जगदीप
बता दें कि देश के उपराष्ट्रपति और सदन के सभापति जगदीप धनखड़ ने खरगे के वेल तक आने की निंदा की है. उन्होंने कहा, ”आज भारतीय संसद के इतिहास में इतना दागदार दिन है कि विपक्ष के नेता खुद वेल में आ गए. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. मैं आहत हूं, स्तब्ध हूं. भारतीय संसदीय परंपरा इस हद तक बिगड़ जाएगी कि विपक्ष के नेता वेल में आ जाएंगे.