‘इस्लाम वंदे मातरम कहने की इजाजत नही देता’, आजमी के बयान पर हंगामा
समाजवादी पार्टी (एसपी) विधायक अबू आजमी के एक बयान पर महाराष्ट्र विधानसभा में हंगामा हो गया. दरअसल, अबू आजमी ने कहा कि उनका धर्म उन्हें किसी के सामने झुकने की इजाजत नहीं देता. इसलिए हम वंदे मातरम् नहीं कह सकते. उन्होंने कहा कि हम अपनी मां के सामने भी सिर नहीं झुकाते, हम तो सिर्फ अल्लाह के सामने सिर झुकाते हैं. अबू आजमी के बयान पर एनसीपी विधायक रोहित पवार ने कहा, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन किस धर्म का है, हर किसी को अपने देश का सम्मान और प्यार करना चाहिए. किसी को भी देश के खिलाफ नहीं बोलना चाहिए.
अबू आजमी का पूरा बयान…
अबू आजमी ने कहा, आफताब पूनावाला (श्रद्धा मामले में आरोपी) के नाम पर मुसलमानों को बदनाम किया गया. उन्होंने औरंगाबाद में राम मंदिर के बाहर की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि वहां नारे लगे कि भारत में रहना है तो वंदे मातरम कहना होगा. इससे माहौल खराब हो गया. पुलिस ने दोनों गुटों को वहां से हटाया. वहां 15-20 लोग आये. इसके बाद दोनों पक्षों के लोग वहां आ गए और नारेबाजी व झगड़ा शुरू हो गया.
अबू आजमी ने कहा, पुलिस के मुताबिक, दोनों तरफ से 250-250 लोग मौजूद थे. इसलिए मेरा सवाल यह है कि एक ही धर्म के लोगों को क्यों गिरफ्तार किया गया. अबू आजमी ने कहा कि जब पुलिस ने वहां गोलियां चलाईं तो मुनीरुद्दीन नाम का एक शख्स उनके घर के परिसर में मौजूद था. वहां एक आदमी भी अपने पांच साल के बच्चे के साथ मौजूद था. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मैंने झुककर गोली चलाई। अबू आजमी ने सदन में कहा कि ये पुलिस अधिकारी झूठ बोल रहा है.
दरअसल, अबू आजमी ने कहा कि उनका धर्म उन्हें किसी के सामने झुकने की इजाजत नहीं देता. इसलिए हम वंदे मातरम् नहीं कह सकते. उन्होंने कहा कि हम अपनी मां के सामने भी सिर नहीं झुकाते, हम तो सिर्फ अल्लाह के सामने सिर झुकाते हैं, हम सिर्फ अल्लाह के सामने सिर झुकाते हैं. अबू आजमी ने कहा, पुलिस के मुताबिक, दोनों तरफ से 250-250 लोग मौजूद थे. इसलिए मेरा सवाल यह है कि एक ही धर्म के लोगों को क्यों गिरफ्तार किया गया.
अबू आजमी के बयान पर हंगामा…
अबू आजमी के बयान के बाद विधानसभा में हंगामा हो गया और बीजेपी विधायक वेल में आ गये. सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई. बीजेपी नेता आशीष शेलार ने कहा कि अबू आजमी ने सदन में जो कहा, हम उसका विरोध और निंदा करते हैं. वंदे मातरम राष्ट्रगान है और इसका अपमान करने वाला व्यक्ति हम इस सदन में नहीं चाहते.’ उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से अपील की कि अबू आजमी के बयान को रिकॉर्ड से बाहर किया जाए.
बीजेपी नेता नितेश राणे ने अबू आजमी पर बोला हमला. उन्होंने कहा, हम संविधान में विश्वास करने वाले लोग हैं. संविधान को मानने वाले गर्व से वंदे मातरम् बोलते हैं। अबू आजमी जहर उगलने का काम करते हैं.
Also Read: 2023 में क्यों आ रहीं ज्यादा आपदा, भारत ही नहीं कई देशों से रूठ गई प्रकृति