दिल्ली हिंसा को लेकर लोकसभा में हंगामा, सदन की कार्यवाही स्थगित

तीन दिन तीन रात सोई नहीं होती सरकार

0

दिल्ली हिंसा पर लोकसभा में हंगामा होने से पहले ही अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। कांग्रेस ने दिल्ली हिंसा को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया था। बता दें कि बजट सत्र का दूसरा चरण आज से ही शुरू हुआ।

आज से संसद में बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू हुअस है। दिल्ली में हुए दंगे के मुद्दे पर विपक्षी पार्टियां ने संसद में केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी शुरू कर दी है और कुछ पार्टियों ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए नोटिस भी दिया है।

तीन दिन तीन रात सोई नहीं होती सरकार

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि अगर केंद्र सरकार की स्थित सामान्य करने में रुचि होती तो वह तीन दिन तीन रात सोई नहीं होती।

दिल्ली दंगे पर चर्चा की मांग

राज्यसभा में गुलाम नबी आजाद, संजय सिंह समेत विपक्ष के सांसदों ने की दिल्ली दंगे पर चर्चा की मांग। इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही को 2 बजे तक स्थिगित कर दिया गया।

लोकसभा में दिल्ली हिंसा पर हंगामा होने से पहले ही अध्यक्ष ने कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। इससे पहले लोकसभा में बिहार के जेडीयू सांसद बैद्यनाथ महतो के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। फिर जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई संगरूर से AAP सांसद भगवंत मान वेल की तरफ बढ़े। इसी दौरान कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी कुछ बोलना शुरू किया। हंगामे की आशंका को देखते ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।

स्थगन प्रस्ताव दिया था

कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल ने लोकसभा में इस मुद्दे पर चर्चा को लेकर स्थगन प्रस्ताव दिया था। बता दें कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिल्ली दंगों पर गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा मांगा था। कई अन्य विपक्षी दलों ने भी शाह को हिंसा मामले में घेरा था।

आज से शुरू हुआ बजट का दूसरा चरण

संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू हुआ है। विपक्ष ने सरकार को घेरने के लिए तगड़ी घेराबंदी कर रखी है। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और के सुरेश ने दिल्ली हिंसा पर स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है।

AAP का संसद में विरोध

आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली दंगों के विरोध में संसद भवन में गांधी जी की मूर्ति के सामने विरोध किया। इससे पहले पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दिल्ली दंगों को लेकर सदन में नियम 267 के तहत स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया।

टीएमसी सांसदों ने आंखों पर पट्टी बांध किया प्रदर्शन

दिल्ली दंगों के लेकर टीएमसी के सांसदों ने आंखों पर पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। सांसद काली पट्टी बांधकर विरोध जता रहे हैं।

कई अन्य दलों ने दिया नोटिस

सीपीएम, सीपीआई, डीएमके और एनसीपी ने दिल्ली दंगों पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया था।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More