UPPSC RO/ARO Exam 2017 का रिजल्ट जारी, 663 को मिली सफलता

इसमें 809 पदों के सापेक्ष 663 अभ्यर्थियों का ही चयन किया गया है। वहीं योग्य अभ्यर्थी न मिलने के कारण 146 पद खाली रह गए हैं

0

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने लंबे इंतजार के बाद RO-ARO यानी समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (सामान्य व विशेष चयन/बैकलॉग) परीक्षा 2017 का अंतिम रिजल्ट जारी कर दिया है। इस भर्ती में उत्तर प्रदेश सचिवालय, लोक सेवा आयोग के साथ ही राजस्व परिषद के पद शामिल थे। 

UPPSC की ओर से मंगलवार शाम को रिजल्ट घोषित किया गया। इस भर्ती में कुल 809 पद थे लेकिन चयन 663 पदों पर ही हो सका है। वहीं योग्य अभ्यर्थी न मिलने के कारण 146 पद खाली रह गए। आयोग इन पदों को भरने के लिए नए सिरे से प्रक्रिया शुरू करेगा।

2018 अप्रैल में हुई थी परीक्षा-

UPPSC की ओर से निकाली गई UPPSC 2017 भर्ती परीक्षा के लिए 5,33,447 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसकी प्रारंभिक परीक्षा आठ अप्रैल, 2018 को आयोजित हुई। उत्तर प्रदेश के 21 जिलों के 1146 केंद्रों पर हुई परीक्षा में 3,40,121 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 14 दिसंबर, 2018 को जारी हुआ। उसमें 15,342 अभ्यर्थी सफल हुए थे, इसके बाद मुख्य परीक्षा 17, 18 व 20 फरवरी, 2019 को कराई गई। इस परीक्षा में 10,643 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसके बाद एआरओ पद पर चयन के लिए 837 अभ्यर्थियों का टाइपिंग टेस्ट 18 जनवरी व 29 फरवरी 2020 को लिया गया।

यह भी पढ़ें: PCS परीक्षा देने के मौके घटेंगे, अब सिर्फ ऐसे उम्मीदवार ही दे सकेंगे एग्जाम

यह भी पढ़ें: यूपीपीएससी परीक्षा में हुए बड़े बदलाव, पांच विषय हटाये गये

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More