UP: प्रदेश में आज से शुरू होगी गेहूं की खरीद

2275 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है समर्थन मूल्य

0

लखनऊ: प्रदेश में योगी सरकार ( YOGI GOVERMENT ) ने किसानों के हित के लिए आज से गेहूं ( WHEAT ) की सरकारी खरीद की शुरुआत कर रही है जो 15 जून तक चलेगी. लोकसभा चुनाव ( loksabha chunav)  को देखते हुए सरकार ने सरकार ने गेहूं के मूल्य पर 150 रुपये की बढ़ोतरी कर 2275 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं का समर्थन मूल्य निर्धारित किया है. योगी सरकार ने निर्देश दिया है कि खरीद के दौरान किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने चाहिए.

किसानों को पंजीकरण करना अनिवार्य –

प्रदेश में किसानों को गेहूं बेचने में कोई दिक्कत न हो इसलिए योगी सरकार ने गेहूं की बिक्री के लिए किसानों को खाद्य व रसद विभाग के पोर्टल fcs.up.gov.in पर विभाग के मोबाइल ऐप UP KISHAN MITRA पर पंजीकरण-नवीनीकरण कराना अनिवार्य है. विभाग की ओर से किसानों से अनुरोध किया गया है कि गेहूं को ओसाकर, मिट्टी, कंकड़, धूल आदि को साफकर अच्छी तरह से सुखाकर ही क्रय केंद्र पर बिक्री के लिए लेकर जाएं. इस वर्ष बटाईदार किसानों द्वारा भी पंजीकरण कराते हुए गेहूं की बिक्री की जा सकेगी. गेहूं खरीद के लिये किसानों का खाद्य एवं रसद विभाग के पोर्टल fcs .gov in पर ऑनलाइन पंजीयन शुरू है. बता दें कि अब तक प्रदेश में 109709 किसानों ने अपना पंजीयन करा लिया है.

15 जून तक क्रय केद्रों पर होगी खरीद-

खाद्य व रसद विभाग के मुताबिक, रविवार व अन्य अवकाश के दिनों को छोड़कर 15 जून तक क्रय केंद्रों पर प्रतिदिन गेहूं की खरीद सुबह 9 से शाम छह बजे तक चलेगी. योगी सरकार ने निर्देश दिया है कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो. इसके लिए खाद्य व रसद विभाग ने टोल फ्री नंबर 18001800150 जारी किया है. किसी भी समस्या के समाधान के लिए किसान जिला खाद्य विपणन अधिकारी या तहसील के क्षेत्रीय विपणन अधिकारी या ब्लॉक के विपणन अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं.

लोस चुनाव से पूर्व महंगाई का झटका, जानें कैसे…

48 घंटे में होगा भुगतान

बताया जा रहा है कि खाद्य विभाग व अन्य क्रय एजेंसियों के कुल 6500 क्रय केंद्र स्थापित करने की योजना है. खाद्य व रसद विभाग ने गेहूं के मूल्य का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से सीधे किसानों के आधार लिंक खाते में 48 घंटे के अंदर करने की व्यवस्था बनाई है. पहली मार्च से शुरू होने वाली गेहूं खरीद के लिए विभाग ने सारी तैयारी कर ली है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More