UP Weather: पश्चिमी विक्षोभ ने यूपी में बढाई ठंड, बारिश को लेकर अलर्ट

0

UP Weather: पश्चिमी विक्षोभ ने यूपी में ठंड में इजाफा करते हुए गलन शुरू कर दी है, राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में इन दिनों शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल रहा है, इसके साथ ही गर्मी में आग उगलने वाले बुंदेलखंड के पठारी इलाकों में भी ठंड ने अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है. दिन भर हल्की धूप के बाद शाम से चलने वाली सर्द हवाओ ने ठिठुरन बढ़ा दी है, ऐसे में ठंड से बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा लेने पर मजबूर हैं. इसके साथ ही प्रदेश में सुबह और शाम में घना कोहरा देखने को मिल रहा है.

वही शनिवार सुबह लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, कुशीनगर, झांसी, आगरा, मेरठ, नोएडा, बरेली, प्रयागराज, वाराणसी, मुरादाबाद सहित सभी बड़े शहरों में भारी बारिश होने के आसार बन रहे है, इसके साथ ही हाड़कंपाऊ ठंड में घना कोहरा लोगों को परेशान कर सकती है. इसकी वजह से वाहन सवार को आवाजाही करना मुश्किल हो रहा है. दिन चढ़ने के साथ सर्दी कुछ कम हो रही है, बादलों की निरंतर आवाजाही के कारण कुछ जगह धूप से बहुत राहत नहीं मिल रही है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पहाड़ी इलाकों में पड़ रही ठंड ने मैदानी इलाकों पर भी प्रभाव डाला है. पश्चिमी विक्षोभ चल रहा है, इसलिए सर्द हवाएं चल रही हैं,आगे जोर और ठंड पकड़ेंगे.

9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ लखनऊ का पारा

प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित राज्य के कई जिलों में मौसम अब पूरी तरह से बदल गया है. लखनऊ में तापमान 10 डिग्री से भी कम है वही बात करें लखनऊ में पिछले चौबीस घंटे में सबसे कम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, इसलिए रात में गलन बढ़ी है. वहीं कोहरे की नाम मात्रा ही बढ़ा है. लखनऊ के आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने कहा कि, ”उत्तर प्रदेश में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. राज्य में 24 और 25 दिसंबर को भी घने कोहरे की संभावना है, पश्चिमी यूपी में इसका अधिक प्रभाव हो सकता है. फिलहाल, 28 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहेगा.”

बादलों के आवाजाही की है संभावना – मौसम वैज्ञानिक

इसके साथ ही मौसम विभाग के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, ”पश्चिमी विक्षोभ के कारण शनिवार को कई स्थानों पर बादलों की आवाजाही बनी रहेगी, इससे न्यूनतम तापमान में औसतन 1 से 2 डिग्री सेल्सियस का इजाफा देखने को मिल सकता है. छिछले से मध्यम कोहरे के कारण दृश्यता पर असर पड़ेगा. कोहरे के घनत्व बढ़ने से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दृश्यता 200 मीटर से नीचे चले जाने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में बहुत ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है. इसी तरह अगले चौबीस घंटे में न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की सेल्सियस की वृद्धि के बाद फिलहाल कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.”

Also Read : Horoscope 23 December 2023 : आज इन राशियों को मिलेगा किस्मत का साथ ….

शुक्रवार को अयोध्या रहा सबसे ठंडा शहर

आंचलिक मौसम विभाग केंद्र लखनऊ ने मौसम की जानकारी देते हुए बताया है कि, शुक्रवार को प्रदेश का सबसे ठंडा शहर अयोध्या रहा जहां का न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसलिए अयोध्या वासियों को शीतलहर का सामना करना पड़ा. प्रदेश में अन्य स्थानों पर न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री था वही नजीबाबाद 6.5 डिग्री , मुजफ्फरनगर 6.2 डिग्री, सुलतानपुर 7.2 डिग्री था और मेरठ 7.3 डिग्री रहा था. प्रदेश का सबसे कम बरेली का तापमान 8.2 डिग्री दर्ज किया गया. इसके साथ ही हमीरपुर, कानपुर और फतेहपुर में 8.2 डिग्री, बहराइच में 8.6 डिग्री, मुरादाबाद और गोरखपुर में 8.7 डिग्री; और प्रयागराज में 9.3 डिग्री. सबसे कम तापमान दर्ज किया गया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More