UP Weather: बारिश ने बढ़ाई ठंड, राहत की नहीं उम्मीद
कोहरा से फ्लाइट व ट्रेनों की आवाजाही पर असर
UP Weather: उत्तर प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड ( cold) से अभी राहत मिलने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है. राजधानी लखनऊ ( lucknow) में गुरुवार देर रात को हुई हल्की बारिश ( Rain ) से ठंडक और बढ़ गई. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले दो दिनों के लिए भीषण सर्दी, घने कोहरे ( DENSE FOG ) का अलर्ट ( Alert ) जारी किया है. यूपी में 4 से 6 जनवरी तक भारी सर्दी की चेतावनी जारी की गई है.
बारिश की संभावना-मौसम विभाग
मौसम विभाग(आंचलिक) विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, प्रदेश में 5 जनवरी को कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी और पूर्वी यूपी में दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं बारिश और गरज के साथ बौछार पड़ने के आसार हैं. इस अवधि में कुछ जगहों पर घना कोहरा और कड़ाके की ठंडक पड़ने की उम्मीद है.
इन जिलों में कोल्ड- डे ( Cold- Day) की चेतवानी-
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि शुक्रवार को आगरा, हाथरस, मथुरा और उसके आसपास के इलाकों में शीत से अत्यधिक कोल्ड- डे रहने की संभावना है. इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. नोएडा और गाजियबाद समेत एनसीआर में भीषण ठंड का प्रकोप है. यहां पर कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी हुई है. सीजन का सबसे ठंडा दिन गुरुवार रिकॉर्ड किया गया. यह स्थिति अभी बने रहने का अनुमान है.
यूपी में इन जिलों में छाएगा घना कोहरा
वहीं आगरा, अम्बेडकर नगर, अमेठी, अमरोहा, अयोध्या, आजमगढ़, बदायूं, बलिया, बाराबंकी और बिजनौर में घना कोहरा पड़ने की उम्मीद है. जबकि एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, गाजीपुर, हरदोई, जौनपुर, कन्नौज, कानपुर देहात और कानपुर नगर में भी यही स्थिति की उम्मीद जताई गई है. इसके अलावा कासगंज, लखनऊ, मैनपुरी, मऊ, मुरादाबाद, प्रतापगढ़, रायबरेली, संभल, सुल्तानपुर, उन्नाव, वाराणसी और आस पास के क्षेत्र में भी घना कोहरा पड़ सकता है. दूसरी ओर 6 और 7 जनवरी को मौसम शुष्क रहने की संभावना है .
उड़ानें रद्द, कई फ्लाइट लेट
घने कोहरे की वजह से लखनऊ में पांच उड़ानें निरस्त की गई हैं. कई फ्लाइट तीन से चार घंटे लेट बताई जा रही है. विजिबिलिटी जीरो होने के चलते यातायात भी प्रभावित है. तेजस, गोरखधाम, कोटा पटना समेत तमाम ट्रेनें 5 घंटे तक लेट हैं. लखनऊ, कुशीनगर, बरेली, शाहजहांपुर में 50 मीटर तक विजिबिलिटी गिरी है.
Horoscope 5 january 2024 : चंद्रमा की चाल का कन्या, मकर और कुंभ राशियों को मिलेगा फायदा, बदलेंगी किस्मत
इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 5 जनवरी को ललितपुर, झांसी, महोबा, हमीरपुर, बाँदा. फ़तेहपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, इलाहाबाद, जौनपुर, वाराणसी, मिर्ज़ापुर, सोनभद्र, चंदौली और ग़ाज़ीपुर में एक या दो जगहों पर गरज के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है.